{"_id":"6517268d23ed0cf7790bccb7","slug":"you-must-have-also-seen-whatsapp-forwards-of-people-dehradun-news-c-5-1-drn1032-255648-2023-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"देहरादून: हार्ट अटैक से नाटकीय तरीके से नहीं होती मौत...समय पर इलाज मिले तो सामान्य जीवन जीते हैं मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देहरादून: हार्ट अटैक से नाटकीय तरीके से नहीं होती मौत...समय पर इलाज मिले तो सामान्य जीवन जीते हैं मरीज
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Sat, 30 Sep 2023 04:57 PM IST
विज्ञापन
सार
शरीर के अन्य अंगों की तरह हार्ट को भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है। तीन धमनियां हार्ट को ब्लड सप्लाई करती हैं। इनमें से किसी एक धमनी में अचानक ब्लॉकेज आने को ही हार्ट अटैक कहते हैं।

हार्ट अटैक
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
राह चलते, गाते या डांस करते हुए लोगों के अचानक गिरने वाला व्हाट्सएप फॉरवर्ड आपने भी जरूर देखा होगा। देखकर लगा होगा कि हार्ट अटैक से ऐसे ही मृत्यु होती होगी। लेकिन कुछ मामलों को छोड़ दें तो हार्ट अटैक से मृत्यु इतने नाटकीय तरीके से नहीं होती। समय पर इलाज होने पर मरीज हार्ट अटैक के बाद भी सामान्य जीवन जीते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
दून मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमर उपाध्याय बताते हैं, शरीर के अन्य अंगों की तरह हार्ट को भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है। तीन धमनियां हार्ट को ब्लड सप्लाई करती हैं। इनमें से किसी एक धमनी में अचानक ब्लॉकेज आने को ही हार्ट अटैक कहते हैं। अगले पांच से छह घंटे में हार्ट का वो हिस्सा धीरे-धीरे मरने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...देहरादून: सीएम के स्वागत समारोह में अव्यवस्थाएं, देखते ही देखते उमड़ पड़ी भीड़...कप्तान ने दिए जांच के आदेश
हार्ट अटैक आने पर तत्काल इलाज जरूरी है। डाॅ. अमर उपाध्याय बताते हैं, हार्ट अटैक से बचने के लिए शुगर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना जरूरी है। हर व्यक्ति जो चालीस की उम्र से अधिक हैं उनको हफ्ते में कम से कम पांच दिन चालीस मिनट में चार किलोमीटर चलना चाहिए। एक दिन में सात से दस हजार कदम चलना जरूरी है।
कमेंट
कमेंट X