{"_id":"57bc4eb24f1c1bc21fd4ff21","slug":"gang-rape-with-five-year-old-girl-by-seven-men-in-gurgaon","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग संग सात युवकों ने किया गैंगरेप, लड़की की मामी से भी रेप की कोशिश ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
नाबालिग संग सात युवकों ने किया गैंगरेप, लड़की की मामी से भी रेप की कोशिश
ब्यूरो/अमर उजाला, गुड़गांव
Updated Tue, 23 Aug 2016 09:24 PM IST
विज्ञापन
rape shimla
विज्ञापन
मेवात जिला के गांव सलंबा में दबंग परिवार के सात युवकों द्वारा देशी कटटे के बल पर एक दलित मुस्लिम समाज कि 15 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला सामने आया है।
नाबालिग के साथ गैंग रेप करने के बाद आरोपियों ने लडकी की मामी के साथ भी जबजरजस्ती रेप करना चाहा लेकिन वह अपनी असमत बचाकर भाग निकली। रेप पीडित परिवार दबंगों से डरा हुआ है। आरोपी फैंसले के लिये दवाब बना रहे हैं।
फैंसला न करने पर पीडित परिवार कि अन्य बहुओं-बेटियों को भी हवश का शिकार बनाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन चार दिन बाद तक आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस गांव भी नहीं पहुंची है। जिसकी वजह से आरोपियों के होंसले बुलंद हो रहे है।
आरोपियों कि गिरतारी की मांग को लेकर सैकडों पीडित परिवार के लोगों ने मंगलवार को मेवात पुलिस कप्तान से मिलकर गुहाई लगाई है। पीडित परिवार को मेवात एसपी कुलदीप सिंह ने आरोपियों को 24 घण्टे में गिरतार करने का भरोसा दिया है।
Trending Videos
नाबालिग के साथ गैंग रेप करने के बाद आरोपियों ने लडकी की मामी के साथ भी जबजरजस्ती रेप करना चाहा लेकिन वह अपनी असमत बचाकर भाग निकली। रेप पीडित परिवार दबंगों से डरा हुआ है। आरोपी फैंसले के लिये दवाब बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फैंसला न करने पर पीडित परिवार कि अन्य बहुओं-बेटियों को भी हवश का शिकार बनाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन चार दिन बाद तक आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस गांव भी नहीं पहुंची है। जिसकी वजह से आरोपियों के होंसले बुलंद हो रहे है।
आरोपियों कि गिरतारी की मांग को लेकर सैकडों पीडित परिवार के लोगों ने मंगलवार को मेवात पुलिस कप्तान से मिलकर गुहाई लगाई है। पीडित परिवार को मेवात एसपी कुलदीप सिंह ने आरोपियों को 24 घण्टे में गिरतार करने का भरोसा दिया है।
सपी से शिकायत करने के बाद जब पीडित परिवार की महिलायें गांव सलंबा पहुंची तो आरोपियों की महिलाओं ने उनके साथ कि मार पिटाई शुरू कर दी। पीडित परिवार आरोपियों कि दबंगई से डरा हुआ है, जिसकी वजह से कई लोग पिछले चार दिन से गांव में नहीं जा रहे हैं।
गांव सलंबा निवासी हसन खा(बदला नाम) ने बताया कि उसकी पत्नि पर 20 जुलाई को बेटा पैदा हुआ था। अपनी पत्नि कि देखभाल करने के लिये उसने करीब 15 साल की अपनी भांजि को घर बुला लिया था। गत 19 अगस्त को उसकि भांजी और छोटे भाई की पत्नि शाम को शोच के लिये जंगल में गई थी।
गांव के खेतों पर खडे आसिफ, आफताब, आमिर और आकिल सहित सात युवकों ने पीडित नाबालिग लडकी को देशी कटटे के बल पर पकडकर उसे खेतों में ले गये जहां सातों आरोपियों ने उसके साथ मुंह में कपडा ढूंस कर देशी कटटे की नोक पर जबरजस्ती रेप किया और उसे वहीं पडा छोड दिया।
गांव सलंबा निवासी हसन खा(बदला नाम) ने बताया कि उसकी पत्नि पर 20 जुलाई को बेटा पैदा हुआ था। अपनी पत्नि कि देखभाल करने के लिये उसने करीब 15 साल की अपनी भांजि को घर बुला लिया था। गत 19 अगस्त को उसकि भांजी और छोटे भाई की पत्नि शाम को शोच के लिये जंगल में गई थी।
गांव के खेतों पर खडे आसिफ, आफताब, आमिर और आकिल सहित सात युवकों ने पीडित नाबालिग लडकी को देशी कटटे के बल पर पकडकर उसे खेतों में ले गये जहां सातों आरोपियों ने उसके साथ मुंह में कपडा ढूंस कर देशी कटटे की नोक पर जबरजस्ती रेप किया और उसे वहीं पडा छोड दिया।
शोच करने के लिये लडकी के साथ आई उसकी मामी कि भी असमत लूटने के लिये आरोपियों ने उसे पकडने कि कोशिष की लेकिन वह अपनी इज्जत बचाकर भाग गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 20 अगस्त को मामला तो दर्ज कर लिया लेरकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरतारी न होने से उनके होंसले बुलंद है।
आरोपी पीडित परिवार पर फैंसले का दवाब बना रहे हैं और फैंसला ने करने पर उनकी अन्य बहन बेटियों के साथ भी रेप करने के धमकी दे रहे हैं तथा पीडित परिवार के साथ मारपिटाई कर रहे हैं। गांव के सरपंच आबिद ने मामले को सच्चा बताते हुऐ कहा कि वह पीडित परिवार कों इंसाफ दिलाने के लिये उनके साथ खडा है।
वहीं मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह ने बताया कि पीडित परिवार के लोग उनसे मिले हैं। आरोपियों को 24 घण्टे में गिरतार करने के लिये उसने पुलिस को आदेश दे दिये हैं। आरोपियों कि मदद और शरण देने वालों को भी बशा नहीं जाएगा।
आरोपी पीडित परिवार पर फैंसले का दवाब बना रहे हैं और फैंसला ने करने पर उनकी अन्य बहन बेटियों के साथ भी रेप करने के धमकी दे रहे हैं तथा पीडित परिवार के साथ मारपिटाई कर रहे हैं। गांव के सरपंच आबिद ने मामले को सच्चा बताते हुऐ कहा कि वह पीडित परिवार कों इंसाफ दिलाने के लिये उनके साथ खडा है।
वहीं मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह ने बताया कि पीडित परिवार के लोग उनसे मिले हैं। आरोपियों को 24 घण्टे में गिरतार करने के लिये उसने पुलिस को आदेश दे दिये हैं। आरोपियों कि मदद और शरण देने वालों को भी बशा नहीं जाएगा।