{"_id":"6945a468cb5bfa01220d88e7","slug":"a-young-man-was-attacked-with-a-shovel-over-a-dog-walking-dispute-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58330-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: कुत्ता घुमाने के विवाद में युवक पर फावड़े से किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: कुत्ता घुमाने के विवाद में युवक पर फावड़े से किया हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पल्ला थाना क्षेत्र के गांव सेहतपुर में कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल हुआ युवक आकाश 100 फुट रोड सेहतपुर का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब दस बजे आकाश अपने कुत्ते के साथ गली में घूम रहा था। इसी दौरान पास में दुकान बनवा रहे प्लॉट मालिक विशंभर ने गाली-गलौज करते हुए उसे वहां कुत्ता न घुमाने के लिए कहा।
परिजनों का कहना है कि आकाश ने गालियां देने का विरोध किया तो विशंभर ने अपने बेटों को बुला लिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर आकाश को पीटा और सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए। पल्ला थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी कहासुनी से विवाद बढ़ने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
फरीदाबाद। पल्ला थाना क्षेत्र के गांव सेहतपुर में कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल हुआ युवक आकाश 100 फुट रोड सेहतपुर का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब दस बजे आकाश अपने कुत्ते के साथ गली में घूम रहा था। इसी दौरान पास में दुकान बनवा रहे प्लॉट मालिक विशंभर ने गाली-गलौज करते हुए उसे वहां कुत्ता न घुमाने के लिए कहा।
परिजनों का कहना है कि आकाश ने गालियां देने का विरोध किया तो विशंभर ने अपने बेटों को बुला लिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर आकाश को पीटा और सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए। पल्ला थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी कहासुनी से विवाद बढ़ने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।