{"_id":"6945a429352d0b556e06dad2","slug":"electricity-employees-protested-against-the-online-transfer-policy-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58281-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को अभियंता कार्यालयों के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारी करीब दो घंटे तक पॉलिसी के विरोध में नारेबाजी करते रहे। कर्मचारियों ने सेक्टर-23, सेक्टर-15, सेक्टर -68 और सेक्टर छह स्थित अभियंता कार्यालयों में पॉलिसी के खिलाफ विरोध जताया।
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने कहा कि निगम प्रबंधन इस तरह की शोषणकारी नीतियां लेकर आ रही हैं जो बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएंगी। तकनीकी कर्मचारी का काम जोखिम पूर्ण होता है। ऐसे में वह जब इस पॉलिसी से किसी नई पोस्टिंग पर जाएगा तो उसे नए क्षेत्र का बिल्कुल ज्ञान नहीं होगा, जिसकी वजह से कर्मचारी को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे में बिजली की कौन सी लाइन किस फीडर से कनेक्ट है, इसकी पूर्ण जानकारी के बगैर कर्मचारी काम नहीं कर पाएगा। वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है। ट्रांसफर पॉलिसी की वजह से बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा होगा और निगम का भी आर्थिक नुकसान होगा। यूनियन के नेताओं ने बताया कि कर्मचारी हितों की बात करने वाली सरकार और निगम प्रबंधन को इस पॉलिसी पर रोक लगाने पर विचार करना चाहिए।
प्रदर्शन के इस मौके पर मामचन्द, राजेश शर्मा, अमरचन्द, सुभाष, सुशील, महेन्दर, सुमेर, हितेश, नसीब हिंदुस्तानी, विजय, लेखराज चौधरी सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
Trending Videos
फरीदाबाद। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को अभियंता कार्यालयों के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारी करीब दो घंटे तक पॉलिसी के विरोध में नारेबाजी करते रहे। कर्मचारियों ने सेक्टर-23, सेक्टर-15, सेक्टर -68 और सेक्टर छह स्थित अभियंता कार्यालयों में पॉलिसी के खिलाफ विरोध जताया।
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने कहा कि निगम प्रबंधन इस तरह की शोषणकारी नीतियां लेकर आ रही हैं जो बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएंगी। तकनीकी कर्मचारी का काम जोखिम पूर्ण होता है। ऐसे में वह जब इस पॉलिसी से किसी नई पोस्टिंग पर जाएगा तो उसे नए क्षेत्र का बिल्कुल ज्ञान नहीं होगा, जिसकी वजह से कर्मचारी को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ऐसे में बिजली की कौन सी लाइन किस फीडर से कनेक्ट है, इसकी पूर्ण जानकारी के बगैर कर्मचारी काम नहीं कर पाएगा। वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है। ट्रांसफर पॉलिसी की वजह से बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा होगा और निगम का भी आर्थिक नुकसान होगा। यूनियन के नेताओं ने बताया कि कर्मचारी हितों की बात करने वाली सरकार और निगम प्रबंधन को इस पॉलिसी पर रोक लगाने पर विचार करना चाहिए।
प्रदर्शन के इस मौके पर मामचन्द, राजेश शर्मा, अमरचन्द, सुभाष, सुशील, महेन्दर, सुमेर, हितेश, नसीब हिंदुस्तानी, विजय, लेखराज चौधरी सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे।