{"_id":"69483e37f514bec13a05a622","slug":"safar-e-shahadat-light-and-sound-show-will-be-organised-on-the-occasion-of-veer-bal-diwas-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58444-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: वीर बाल दिवस के अवसर पर सफर-ए-शहादत लाइट एंड साउंड शो का होगा आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: वीर बाल दिवस के अवसर पर सफर-ए-शहादत लाइट एंड साउंड शो का होगा आयोजन
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश सरकार द्वारा बल्लभगढ़ स्थित अटल ऑडिटोरियम में किया जाएगा शो
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष लाइट एंड साउंड मंच प्रस्तुति सफर-ए-शहादत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मंगलवार 23 दिसंबर को बल्लभगढ़ स्थित अटल ऑडिटोरियम में होगा।
सफर-ए-शहादत सिख इतिहास के शौर्य और बलिदान से भरे अध्यायों की एक भावनात्मक और प्रेरणादायी यात्रा प्रस्तुत करेगा। यह प्रस्तुति गुरु तेग बहादुर के सर्वोच्च बलिदान से आरंभ होकर चमकौर दी गढ़ी की ऐतिहासिक घटनाओं से होते हुए साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पर समाप्त होती है। प्रभावशाली कथानक, एलईडी विज़ुअल्स, ध्वनि व प्रकाश प्रभाव, एनिमेशन और वीएफएक्स के माध्यम से इन ऐतिहासिक क्षणों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसका उद्देश्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी को साहिबजादों द्वारा प्रदर्शित साहस, आस्था और बलिदान के मूल्यों से अवगत कराना और प्रेरित करना है। प्रस्तुति की पटकथा प्रामाणिक सिख ऐतिहासिक स्रोतों के अनुरूप तैयार की गई है, जिससे गरिमा, श्रद्धा और ऐतिहासिक शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। इस प्रस्तुति का निर्देशन प्रख्यात रंगमंच कलाकार तलविंदर सिंह भुल्लर द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने इससे पूर्व देशभर में सिख इतिहास पर आधारित अनेक सराहनीय लाइट एंड साउंड प्रस्तुतियों की संकल्पना एवं मंचन किया है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष लाइट एंड साउंड मंच प्रस्तुति सफर-ए-शहादत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मंगलवार 23 दिसंबर को बल्लभगढ़ स्थित अटल ऑडिटोरियम में होगा।
सफर-ए-शहादत सिख इतिहास के शौर्य और बलिदान से भरे अध्यायों की एक भावनात्मक और प्रेरणादायी यात्रा प्रस्तुत करेगा। यह प्रस्तुति गुरु तेग बहादुर के सर्वोच्च बलिदान से आरंभ होकर चमकौर दी गढ़ी की ऐतिहासिक घटनाओं से होते हुए साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पर समाप्त होती है। प्रभावशाली कथानक, एलईडी विज़ुअल्स, ध्वनि व प्रकाश प्रभाव, एनिमेशन और वीएफएक्स के माध्यम से इन ऐतिहासिक क्षणों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसका उद्देश्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी को साहिबजादों द्वारा प्रदर्शित साहस, आस्था और बलिदान के मूल्यों से अवगत कराना और प्रेरित करना है। प्रस्तुति की पटकथा प्रामाणिक सिख ऐतिहासिक स्रोतों के अनुरूप तैयार की गई है, जिससे गरिमा, श्रद्धा और ऐतिहासिक शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। इस प्रस्तुति का निर्देशन प्रख्यात रंगमंच कलाकार तलविंदर सिंह भुल्लर द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने इससे पूर्व देशभर में सिख इतिहास पर आधारित अनेक सराहनीय लाइट एंड साउंड प्रस्तुतियों की संकल्पना एवं मंचन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन