{"_id":"68ed7e9e5c48113f0a0b6953","slug":"indian-railways-diwali-gift-to-passengers-many-trains-to-resume-operations-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्रियों को दिवाली गिफ्ट: कई ट्रेनों का संचालन फिर होगा शुरू, 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से की जाएंगी बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यात्रियों को दिवाली गिफ्ट: कई ट्रेनों का संचालन फिर होगा शुरू, 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से की जाएंगी बहाल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 14 Oct 2025 04:05 AM IST
विज्ञापन
सार
फिलहाल कुछ गाड़ियां छोटे रूट पर चलेंगी, जैसे बांद्रा टर्मिनस–जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस को लुधियाना तक सीमित किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें लुधियाना, अमृतसर, अंबाला या जालंधर कैंट से शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी। इन ट्रेनों की बहाली से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Train Demo
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन अस्थायी रूप से ग्वालियर तक बढ़ा दिया है। यह फैसला दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

रेलवे के अनुसार, पुनः शुरू की जा रहीं प्रमुख ट्रेनों में नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नांदेड़-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस, साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और कोटा, इंदौर, दुर्ग और पठानकोट से चलने वाली शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल कुछ गाड़ियां छोटे रूट पर चलेंगी, जैसे बांद्रा टर्मिनस–जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस को लुधियाना तक सीमित किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें लुधियाना, अमृतसर, अंबाला या जालंधर कैंट से शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी। इन ट्रेनों की बहाली से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को 16 से 30 अक्तूबर तक ग्वालियर तक चलाया जाएगा। वापसी यात्रा 17 से 31 अक्तूबर तक ग्वालियर से ही प्रारंभ होगी। नए शेड्यूल के अनुसार, 14212 नई दिल्ली-आगरा छावनी-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5:40 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर सुबह 9:35 बजे आगरा छावनी पहुंचेगी।
इसके बाद यह धौलपुर, मुरैना होते हुए ग्वालियर तक जाएगी। 14211 ग्वालियर-आगरा छावनी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 1:00 बजे ग्वालियर से चलेगी। रेलवे ने कहा है कि यह व्यवस्था सीमित अवधि के लिए की गई है ताकि भीड़ का दबाव कम हो सके और यात्रियों को सुविधा भी मिले।