{"_id":"6149e3bb8ebc3edcd1731c39","slug":"agneepath-actor-shares-horrific-details-of-a-train-accident-running-out-of-work-and-funds","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रेशम अरोड़ा: आर्थिक तंगी से जूझ रहा है फिल्म अग्निपथ का यह कलाकार, सुनाई कहानी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
रेशम अरोड़ा: आर्थिक तंगी से जूझ रहा है फिल्म अग्निपथ का यह कलाकार, सुनाई कहानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Tue, 21 Sep 2021 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार
फिल्म 'अग्निपथ' में काम कर चुके अभिनेता रेशम अरोड़ा इस वक्त आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। 71 साल के इस कलाकार की माली हालत खराब है। उनके पास कोई काम नहीं है और वो काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

रेशम अरोड़ा
- फोटो : ट्विटर
विस्तार
फिल्म 'अग्निपथ' में काम कर चुके अभिनेता रेशम अरोड़ा इस वक्त आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। 71 साल के इस कलाकार की माली हालत खराब है। उनके पास कोई काम नहीं है और वो काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपनी आर्थिक तंगी की कहानी सुनाई है।
विज्ञापन

Trending Videos
रेशम अरोड़ा का कहना है कि उनके पास कुछ भी काम नहीं है। उनका यह हाल उस वक्त से है जब से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा था। उनका कहना है कि उन्हें अब तक कोई काम नहीं मिल रहा है। अपने साक्षात्कार में रेशम ने कहा, लोग कहते हैं चीजें खुल रही हैं, पर मुझे कहीं काम का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया, कुछ साल पहले मैं ट्रेन से गिर गया था और उसके बाद अश्विनी धीर के शो के सेट पर एक अजीब कीड़े ने मुझे काट लिया था, जिस कारण कुछ वक्त के लिए मेरा चलना-फिरना ही बंद हो गया। मेरे लिए उस वक्त मुश्किल शुरू हो गई, जब मेरी पत्नी की आंखों की रोशनी कम होने लगी। उन्हें एक्यूट ग्लूकोमा की शिकायत हो गई थी। अरोड़ा ने कहा, मुझे काम की बेहद जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन हैं रेशम अरोड़ा?
रेशम अरोड़ा की उम्र 71 साल की है। फिल्म 'अग्निपथ' में उन्होंने उस डॉक्टर का किरदार निभाया था जिसने मिथुन चक्रवर्ती का इलाज किया था। वह फिल्म 'खुदा गवाह' में जेलर की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा, रेशम अरोड़ा कई अन्य छोटी-मोटी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इस वक्त उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा, जिस कारण उनकी आर्थिक हालात बहुत खराब है।
रेशम अरोड़ा की उम्र 71 साल की है। फिल्म 'अग्निपथ' में उन्होंने उस डॉक्टर का किरदार निभाया था जिसने मिथुन चक्रवर्ती का इलाज किया था। वह फिल्म 'खुदा गवाह' में जेलर की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा, रेशम अरोड़ा कई अन्य छोटी-मोटी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इस वक्त उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा, जिस कारण उनकी आर्थिक हालात बहुत खराब है।