{"_id":"6482e3551d5a8f4e43029b3b","slug":"parineeti-and-raghav-have-liked-oberoi-udaivilas-in-udaipur-for-wedding-know-the-details-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raghav Parineeti Wedding: राघव-परी को पसंद आया उदयपुर का यह लग्जरी होटल, नवंबर तक हो सकती है शादी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raghav Parineeti Wedding: राघव-परी को पसंद आया उदयपुर का यह लग्जरी होटल, नवंबर तक हो सकती है शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Fri, 09 Jun 2023 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
राघव और परिणीति अपनी शादी को पारंपरिक और इंटीमेट रखना चाहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पारिवारिक परंपराएं और रीति-रिवाज दोनों परिवारों के लिए एक बड़ा हिस्सा हैं

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों ने बीते महीने सगाई कर ली है और अब वह शादी की तैयारियों में जुटे हैं। खबरें हैं कि राघव और परी ने भी अन्य सितारों की तरह अपने वेडिंग डेस्टिनेशन का रूख राजस्थान की तरफ मोड़ा है। कहा जा रहा है दोनों उदयपुर के एक पैलेस में शादी कर सकते हैं। बता दें कि परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी उदयपुर के पैलेस में शादी की थी।
विज्ञापन
Trending Videos
यह हो सकता है रिसॉर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव को उदयपुर का द ओबेरॉय उदयविलास पसंद आया है। यह प्रॉपर्टी पिछोला झील के तट पर स्थित है और सुंदर झील के नजारों के साथ शानदार बगीचों के विशाल परिदृश्य में फैली हुई है। कहा जा रहा है कि राघव और परी इसी जगह को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें- Neeraj Ghaywan: 'लगान के कचरा को अमानवीय तरीके से दिखाया गया है', दलित विरोधी Ad पर भड़के नीरज घायवान
परंपराएं और रीति-रिवाज को महत्व
खबरों के अनुसार राघव और परिणीति अपनी शादी को पारंपरिक और इंटीमेट रखना चाहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पारिवारिक परंपराएं और रीति-रिवाज दोनों परिवारों के लिए एक बड़ा हिस्सा हैं और यह सब उनकी सगाई के दौरान भी देखा गया था। ऐसे में दोनों शादी के लिए भी वही वाइब चाहते हैं।
कब हो सकती है शादी
बता दें कि राजस्थान कई लोकप्रिय शानदार होटलों का मेजबान है जो बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल की पहली पसंद है। यहां कैटरीना कैफ - विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी भी शादी रचा चुके हैं। राघव-परी को लेकर खबरें हैं कि ये कपल इस साल के अंत तक शादी कर सकता है।