{"_id":"65112481fe640bf3ae0e3185","slug":"sukhee-actress-shilpa-shetty-on-social-media-negativity-says-i-choose-to-ignore-these-people-2023-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shilpa Shetty: सोशल मीडिया पर नकारात्मकता से ऐसे निपटती हैं शिल्पा शेट्टी, बताया अपना तरीका","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shilpa Shetty: सोशल मीडिया पर नकारात्मकता से ऐसे निपटती हैं शिल्पा शेट्टी, बताया अपना तरीका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 25 Sep 2023 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी को लेकर बात की और कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेती हैं।

शिल्पा शेट्टी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos
विस्तार
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'सुखी' को लेकर चर्चा में हैं। 22 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इन दिनों एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रचार में जुटी हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी पर अपने विचार साझा किए। बता दें कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी वर्कआउट फोटो और तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। मगर, इस प्लेटफॉर्म पर व्याप्त नकारात्मकता और ट्रोलिंग का सामना वह कैसे करती हैं? खुद शिल्पा ने बताया...
विज्ञापन
Trending Videos
ट्रोलिंग का कैसे करती हैं सामना?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी को लेकर बात की और कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे कभी-कभी लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग कई बार काफी मतलबी हो जाते हैं। और मुझे ऐसा लगता है कि हमने उन्हें अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Adarsh Gourav: आदर्श गौरव ने सतीश कौशिक के साथ काम करने के अनुभव को किया साझा, बताया क्यों थे वह इतने खास
लोगों से बनाकर रखती हैं दूरी
शिल्पा ने आगे कहा, 'मुझे उनसे प्यार है। और ये मेरा तरीका है थोड़ा सा प्यार और शामिल करने का, लेकिन कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वो सीमा लांघ जाते हैं। मैं इन लोगों को नजरअंदाज करना पसंद करती हूं। जो प्यार देते हैं उन्हें बहुत सारा प्यार वापस देना चाहूंगी।'
Mothers Of Bollywood: मां बनने के बाद भी सुपरहिट रहीं हेमा और श्रीदेवी, बाकी आठ हीरोइन का ये है रिपोर्ट कार्ड
यह है फिल्म की कहानी
बात फिल्म 'सुखी' की करें तो इसमें कुशा कपिला भी नजर आई हैं। सोनल जोशी द्वारा निर्देशित यह कहानी सुखप्रीत यानि सुखी की है, जो अपने स्कूल में सबकी फेवरेट होती है। लेकिन, शादी के बाद वह होममेकर बन जाती और करीब 20 साल बाद उसे अहसास होता है कि पत्नी और एक मां होने से पहले वह एक महिला है, जिसे अपनी जिंदगी जीनी चाहिए और अपने सपने पूरे करने चाहिए। हालांकि, शिल्पा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में नाकाम साबित हो रही है।
Jawan: 'द डार्क नाइट राइजेज' से प्रेरणा लेकर एटली ने किया जवान का निर्माण? निर्देशक ने किया सच का खुलासा