Swatantrya Veer Savarkar: गांधी पर निशाना साधती आनंद पंडित की फिल्म, रणदीप ने फिर काया परिवर्तन से चौंकाया
फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के जरिये अभिनेता रणदीप हुड्डा ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया है और रविवार को अपने निर्देशन में बनी इस पहली फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है।


विस्तार

फिल्म फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स तथा रणदीप हुड्डा फिल्म्स द्वारा किया गया है और जानकारी के मुताबिक इसे इसी वर्ष रिलीज भी कर दिया जाएगा। 18 मई 1883 को जन्मे सावरकर के जन्मदिन पर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर जारी करने के पीछे भी निर्माताओं ने एक विपणन रणनीति तैयार कर रखी है। टीजर में सावरकर के किरदार को देश की आजादी में देरी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसावादी विचारों को दोषी ठहराते दिखाया गया है।

टीजर के मुताबिक सावरकर एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने भारत की सशस्त्र क्रान्ति को प्रभावशाली बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने ही भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस और मदनलाल धींगरा जैसे कई अन्य लोगों को अपनी शहादत के लिए प्रेरित किया। टीजर लॉन्च की बाबत निर्माता आनंद पंडित कहते हैं, 'फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' हमारे लिए काफी गौरवपूर्ण प्रोजेक्ट है। हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम पर वीर सावरकर का अविश्वसनीय प्रभाव रहा है। यह दुर्भाग्य की बात है कि इस देश में उनकी कहानी को कभी नहीं बताया गया।'

यह भी पढ़ें- Anurag Kashyap: द केरल स्टोरी पर अनुराग का बड़ा बयान, बोले- मैं बैन के खिलाफ लेकिन यह प्रोपेगेंडा फिल्म है