सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Welcome To The Jungle Firoz Nadiadwala Starts Payments to save Akshay Kumar film After Trouble From FWICE

Welcome To The Jungle: FWICE के नोटिस से खुली फिरोज नाडियाडवाला की नींद, लंबित बकायों का भुगतान शुरू

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 30 Sep 2023 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

'वेलकम टू द जंगल' के एलान के बाद ही एफडब्ल्यूआईसीई ने इस पर रोक का नोटिस जारी कर दिया था। हालांकि, फिल्म को बचाने के लिए अब फिरोज नाडियाडवाला ने पुराने बकाए का नए अंदाज में भुगतान शुरू किया है।

Welcome To The Jungle Firoz Nadiadwala Starts Payments to save Akshay Kumar film After Trouble From FWICE
वेलकम टू द जंगल-फिरोज नाडियाडवाला - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। इस मूवी से कुछ पुराने कलाकारों का पत्ता साफ हो गया है। वहीं, कुछ नए सितारे इससे जुड़ गए हैं। फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में एक दिलचस्प प्रोमो के साथ फिल्म का एलान किया। वीडियो के जारी होने के बाद से ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के निर्माण पर रोक लगा दी थी। वहीं, फिल्म की शूटिंग को शुरू करने के लिए फिरोज नाडियाडवाला ने अब बड़ा कदम उठाया है। 

Trending Videos

‘वेलकम टू द जंगल’ पर छाए मुसीबत के बादल

'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, रवीना टंडन और जॉनी लीवर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म के शानदार एलान पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने पानी फेर दिया। फिल्म के निर्माण पर रोक लगा दी गई, और इसके पीछे का कारण निर्माता फिरोज नाडियाडवाला द्वारा कथित तौर पर भुगतान में चूक बताया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

फिरोज नाडियावाला पर एफडब्ल्यूआईसीई का आरोप

ताजा जानकारी की मानें तो, फिरोज आखिरकार इस मुद्दे की वास्तविकता से अवगत हो गए हैं और फिल्म को बचाने के लिए लंबित भुगतानों को चुकाना शुरू कर दिया है। एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एक बातचीत में अपना पक्ष रखा। तिवारी ने बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी समेत फिल्म के सभी कलाकारों को सूचित कर दिया है कि महासंघ ने फिरोज नाडियाडवाला के खिलाफ असहयोग निर्देश जारी किया है। इस निर्देश का अनिवार्य रूप से मतलब यह है कि कलाकारों से आग्रह किया जाता है कि वे तब तक फिल्म की शूटिंग जारी न रखें जब तक कि तकनीशियनों के लिए 2 करोड़ रुपये की लंबित बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाए।
 

Vishal: सीबीएफसी भ्रष्टाचार मामले में प्रसारण मंत्रालय की कार्रवाई से खुश अभिनेता विशाल, पोस्ट कर जताया आभार

फिरोज नाडियाडवाला ने शुरू किया भुगतान

तिवारी ने इस विवाद की उत्पत्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'फिरोज नाडियाडवाला ने 2015 में ‘वेलकम 2’ के तकनीशियनों को लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसे बाद में घटाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया गया था। हालांकि, नाडियाडवाला ने चेक जमा होने के बाद उसका भुगतान रोक दिया। एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वे अपने रुख पर दृढ़ हैं। बीएन तिवारी ने जोड़ा, 'हमने 2015 में एक असहयोग नोटिस जारी किया था, लेकिन इसे अब लागू किया जा रहा है, क्योंकि नाडियाडवाला ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू किया है। जब तक बकाए का भुगतान नहीं हो जाता, हम उन्हें शूटिंग आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं देंगे।'

Chandramukhi 2: 'चंद्रमुखी 2' को लेकर रजनीकांत ने कह दी ऐसी बात, तुरंत जवाब देने पर मजबूर हुए राघव लॉरेंस

अनीस बज्मी की फीस अब भी बाकी 

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला ने अब पुराना भुगतान करना शुरू कर दिया है, क्योंकि वह 'वेलकम टू द जंगल' पर काम करना चाहते हैं। वहीं, ऐसा करने के लिए निर्माता के पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। हालांकि, जानकारी यह भी है कि जो भुगतान जा रहा है वह पूरा नहीं है। फिरोज जिन्हें भुगतान कर रहे हैं, उनसे एक समझौता भी कर रहे हैं। बकाया राशि में थोड़ी सी कटौती है, जिसे हर कोई स्वीकार कर रहा है। कुछ दिन पहले अनीस बज्मी ने भी 2 करोड़ रुपये फीस बकाया होने की बात कही थी। वहीं, इसे लेकर सुनने में आया है कि फिरोज ने अभी तक अनीस को लंबित भुगतान लेने के लिए नहीं बुलाया है। 'वेलकम टू द जंगल' की बात करें तो अगर सबकुछ सही रहा तो यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Animal: एनिमल के लिए यह साउथ सुपरस्टार था पहली पसंद, जानें फिर रणबीर कपूर के हाथ कैसे लगी फिल्म

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed