‘धुरंधर’ के आगे ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ ने दिखाया दम, क्या 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल? जानें छठे दिन की कमाई
Movie Avatar Fire and Ash Day 6 Box Office Collection: जेम्स कैमरून निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म ‘धुरंधर’ के सामने टिकी है। जानिए, छठे दिन इस हॉलीवुड फिल्म ने कितनी कमाई की।
विस्तार
‘अवतार’ फ्रैंचाइज की नई फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर रिलीज से पहले दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा था। यह क्रेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी नजर आ रहा है। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में भी बढ़िया कलेक्शन कर रही है। जानिए, फिल्म ने आज कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म ने छठे दिन किया कितना कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने बुधवार को यानी छठे दिन 6.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने मंगलवार को भी 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सोमवार को भी फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म वीकएंड पर तो करोंड़ों में कलेक्शन कर रही है, वहीं वीकडेज पर भी इसके कलेक्शन में अधिक गिरावट नहीं है। फिल्म ने शनिवार को 22.5 करोड़ रुपये और रविवार को 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ते कदम
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के कुल कलेक्शन कर बात करें तो इसने अब तक 92.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वीकएंड से पहले ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म का मुकाबला बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ से है लेकिन इसके बावजूद यह अच्छी-खासी कमाई करने में कामयाब रही है।
फिल्म के विजुएल्स की रही चर्चा
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में जेक सुली के किरदार में सैम वर्थिंगटन, नेयतिरी के रोल में जोई सलडाना जैसे चर्चित एक्टर नजर आए। सिगॉर्नी वीवर और स्टीफन लैंग भी इस फिल्म में अहम किरदाराें में दिखाई दिए हैं। फिल्म को जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है। फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून हैं। इस फिल्म के ग्राफिक्स, विजुएल्स की काफी चर्चा है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ऐसे समय में भारत में रिलीज हुई है, जब रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। ‘धुरंधर’ ने बुधवार को यानी रिलीज के बीसवें दिन 600.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसने बुधवार को भी 11.18 करोड़ रुपये कमाए हैं। लेकिन इसके बाजवूद भी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टिकी है और ‘धुरंधर’ का सामना कर रही है।