{"_id":"64724bd48b1596275b0bd764","slug":"bigg-boss-ott-2-first-confirm-contestant-is-anurag-dobhal-at-salman-khan-show-read-story-here-in-detail-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss OTT 2 : यह फेमस यूट्यूबर बना सलमान खान के शो का हिस्सा, बिग बॉस ओटीटी 2 में आएगा नजर","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss OTT 2 : यह फेमस यूट्यूबर बना सलमान खान के शो का हिस्सा, बिग बॉस ओटीटी 2 में आएगा नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sat, 27 May 2023 11:58 PM IST
विज्ञापन
सार
पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स शो का दूसरा सीजन ला रहे हैं। 'बिग बॉस' के इस नए सीजन को करण जौहर के बजाए सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।

सलमान खान,अनुराग डोभाल
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स शो का दूसरा सीजन ला रहे हैं। 'बिग बॉस' के इस नए सीजन को करण जौहर के बजाए सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। शो का दूसरा सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड होने वाला है। शो में सलमान ओटीटी पर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। दो जून को शो का ग्रैंड प्रीमियर किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
ये फेमस यूट्यूबर आएगा नजर
हाल ही में एक छोटे टीजर के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा और वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार शो में कुल 10 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे। इस बीच खबर है कि पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल बीबी ओटीटी के अपकमिंग सीजन के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार
अनुराग उर्फ यूके 07 राइडर को भारत में नंबर वन मोटोव्लॉगर माना जाता है और फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल 'द यूके 07 राइडर' पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह देहरादून के रहने वाले हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सूत्रों के मुताबिक, अनुराग पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने बीबी ओटीटी 2 का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हालांकि, अभी भी ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है।
ये बड़े कलाकार भी आएंगे नजर
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद दरबार, फैसल शेख, जिया शंकर, फहमान खान, अंजलि अरोड़ा, संभावना सेठ, पूनम पांडे, आदित्य नारायण और अन्य भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबर आई कि मुनव्वर फारूकी और जन्नत जुबैर ने शो में आने से साफ मना कर दिया। यह भी पढ़ें- Accident Or Conspiracy Godhra: गोधरा कांड पर बनी एक और फिल्म, नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पर लिखी कहानी