{"_id":"64dd351fb66ec08e850e88f8","slug":"38-smart-meters-were-replaced-with-electronic-ones-investigation-is-underway-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-274357-2023-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: 38 स्मार्ट मीटर के बदले लगा दिए इलेक्ट्रानिक, हो रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: 38 स्मार्ट मीटर के बदले लगा दिए इलेक्ट्रानिक, हो रही जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। शहरी क्षेत्र में मीटर परीक्षण खंड के जिम्मेदारों ने अलग-अलग खंड में 38 कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर को बदलकर इलेक्ट्रानिक मीटर लगा दिए। उपभोक्ताओं की मिलीभगत से परीक्षण खंड वालों पर ऐसा करने का आरोप है। सूत्र बताते हैं कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम और मीटर परीक्षण खंड की सांठगांठ से मीटर बदले गए थे।
स्मार्ट मीटर की डिटेल देखने के दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू प्रसाद ने मामले को पकड़ लिया। इस पर उन्होंने एक सप्ताह में जोन के मुख्य अभियंता को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इससे परीक्षण खंड में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी ने पूछा है कि आखिर किसके आदेश पर स्मार्ट मीटर बदलकर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए गए हैं। इसमें परीक्षण खंड व उपभोक्ताओं की मिलीभगत साफ तौर पर दिख रही है। इसलिए प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट भेजें, ताकि आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके।
मुख्य अभियंता ने परीक्षण खंड के सहायक अभियंता मीटर को उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षण खंड के एक एई का कहना है कि उनके क्षेत्र के चार प्रकरण हैं। इसमें दो प्रकरण में अवर अभियंता ने ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में मीटर का चयन करते समय गलती कर दी है। उसे जानकारी नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है। दो प्रकरण में मौके पर स्मार्ट मीटर के स्थान पर इलेक्ट्रानिक मीटर मिला। जांच की जा रही है कि किससे आदेश पर मीटर बदला गया।
......
कोट
एमडी के निर्देश पर स्मार्ट मीटर बदलकर नान स्मार्ट मीटर लगाए जाने की जांच की जा रही है। परीक्षण खंड ने किस आधार पर और क्यों स्मार्ट मीटर को बदलते हुए इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए हैं, इसकी जांच होगी?
-लोकेंद्र बहादुर सिंह, अधीक्षण अभियंता शहरी
Trending Videos
स्मार्ट मीटर की डिटेल देखने के दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू प्रसाद ने मामले को पकड़ लिया। इस पर उन्होंने एक सप्ताह में जोन के मुख्य अभियंता को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इससे परीक्षण खंड में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी ने पूछा है कि आखिर किसके आदेश पर स्मार्ट मीटर बदलकर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए गए हैं। इसमें परीक्षण खंड व उपभोक्ताओं की मिलीभगत साफ तौर पर दिख रही है। इसलिए प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट भेजें, ताकि आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अभियंता ने परीक्षण खंड के सहायक अभियंता मीटर को उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षण खंड के एक एई का कहना है कि उनके क्षेत्र के चार प्रकरण हैं। इसमें दो प्रकरण में अवर अभियंता ने ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में मीटर का चयन करते समय गलती कर दी है। उसे जानकारी नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है। दो प्रकरण में मौके पर स्मार्ट मीटर के स्थान पर इलेक्ट्रानिक मीटर मिला। जांच की जा रही है कि किससे आदेश पर मीटर बदला गया।
......
कोट
एमडी के निर्देश पर स्मार्ट मीटर बदलकर नान स्मार्ट मीटर लगाए जाने की जांच की जा रही है। परीक्षण खंड ने किस आधार पर और क्यों स्मार्ट मीटर को बदलते हुए इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए हैं, इसकी जांच होगी?
-लोकेंद्र बहादुर सिंह, अधीक्षण अभियंता शहरी