{"_id":"6914e7b9dc8533bfe90975b0","slug":"the-fair-premises-will-be-under-the-surveillance-of-cctv-cameras-police-will-be-deployed-at-various-places-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1132920-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सीसीटीवी कैमरे की निगाह में रहेगा मेला परिसर, जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सीसीटीवी कैमरे की निगाह में रहेगा मेला परिसर, जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
- डीएम दीपक मीणा ने मकर संक्रांति पर लगने वाले खिचड़ी मेला की तैयारी बैठक में दिए निर्देश
- कहा- सफाई और सुरक्षा पर रहे विशेष ध्यान, तैयारी के लिए अभी से बनाएं प्लान
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। डीएम दीपक मीणा ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रांति मेले की तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि पूरे मेला परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी और जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। अस्थायी शौचालय और अस्पताल की व्यवस्था के साथ एंबुलेंस तैनात रखें। अभी से प्लान तैयार कर लें।
डीएम ने विकास भवन में तैयारी बैठक में कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी योजना तैयार कर लें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेला के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, अलाव एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं के जूता-चप्पल रखने के लिए स्थान चिह्नित रहे, जिससे लोग परेशान नहीं होंगे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में लगने वाले विभिन्न स्टालों की ओर से प्रयोग की जा रही बिजली वायरिंग की जांच कर लें, जिससे कोई दुर्घटना न होने पाए।
डीएम ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज भी लगाए जाएंगे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आग से बचाव के लिए जगह-जगह पर अग्निशमन यंत्र और टीम तैनात रहे, साथ ही सिविल डिफेंस के वालंटियर भी तैनात रहें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियाें को निर्देश दिया कि गोरखनाथ मंदिर के आसपास हो रहे निर्माण कार्याें में तेजी लाकर मेले तक सही कर दिया जाए।
इस अवसर पर एसएसपी राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, उपाध्यक्ष जीडीए आनन्द वर्द्धन, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
- कहा- सफाई और सुरक्षा पर रहे विशेष ध्यान, तैयारी के लिए अभी से बनाएं प्लान
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। डीएम दीपक मीणा ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रांति मेले की तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि पूरे मेला परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी और जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। अस्थायी शौचालय और अस्पताल की व्यवस्था के साथ एंबुलेंस तैनात रखें। अभी से प्लान तैयार कर लें।
डीएम ने विकास भवन में तैयारी बैठक में कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी योजना तैयार कर लें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेला के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, अलाव एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं के जूता-चप्पल रखने के लिए स्थान चिह्नित रहे, जिससे लोग परेशान नहीं होंगे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में लगने वाले विभिन्न स्टालों की ओर से प्रयोग की जा रही बिजली वायरिंग की जांच कर लें, जिससे कोई दुर्घटना न होने पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज भी लगाए जाएंगे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आग से बचाव के लिए जगह-जगह पर अग्निशमन यंत्र और टीम तैनात रहे, साथ ही सिविल डिफेंस के वालंटियर भी तैनात रहें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियाें को निर्देश दिया कि गोरखनाथ मंदिर के आसपास हो रहे निर्माण कार्याें में तेजी लाकर मेले तक सही कर दिया जाए।
इस अवसर पर एसएसपी राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, उपाध्यक्ष जीडीए आनन्द वर्द्धन, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।