{"_id":"6914e76702d792a35f07f804","slug":"woman-accused-of-fraud-in-the-name-of-sending-people-abroad-arrested-search-on-for-two-others-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1132398-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी की आरोपी महिला गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी की आरोपी महिला गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश
विज्ञापन
विज्ञापन
- जालसाजों ने यूरोप व न्यूजीलैंड का झूठा ऑफर देकर ठग लिए थे 2.90 लाख रुपये हड़पे
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। झंगहा पुलिस ने यूरोप व न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर चौरीचौरा के जोधपुर निवासी प्रदीप कन्नौजिया से 2.90 लाख ठगने की आरोपी महिला को बुधवार को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके पति और साथी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी महिला की पहचान झंगहा के मोतीराम अड्डा डिक्की टोला निवासी कुलदीप की पत्नी संजू चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
प्रदीप कन्नौजिया ने बीते 21 मई को संजू देवी, उसके पति कुलदीप चौधरी व साथी दीपक उर्फ राज के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप था कि शातिरों ने प्रदीप को रोजगार के लिए विदेश भेजने का लालच देकर 3.50 लाख रुपये की मांग की थी। झांसे में आए प्रदीप ने 24 अक्तूबर 2024 से तीन अप्रैल के बीच 2.90 लाख रुपये दे दिए। जालसाजों ने पहले यूरोप फिर न्यूजीलैंड की एक कंपनी का जॉब ऑफर लेटर दिखाकर भरोसा दिलाया था। आरोपियों ने ऑफर लेटर व वीजा दस्तावेज भी दिखाए। बाद में पता चला कि वीजा फर्जी है। जब प्रदीप ने वीजा की सत्यता के संबंध में सवाल उठाए तो आरोपियों ने बहाना बनाकर समय मांगा। शिकायत के अनुसार, रुपये मांगने पर संजू देवी ने मना करते हुए धमकियां दीं।
पीड़ित जब आरोपियों के घर पहुंचा तो स्थानीय लोग भी उन्हें तलाशते मिले। आरोप लगाया कि आरोपी कई लोगों को फर्जी वीजा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी राजकरन नय्यर के आदेश पर झंगहा थाने में केस दर्ज कराया था। सीओ चौरीचौरा मनीष शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। झंगहा पुलिस ने यूरोप व न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर चौरीचौरा के जोधपुर निवासी प्रदीप कन्नौजिया से 2.90 लाख ठगने की आरोपी महिला को बुधवार को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके पति और साथी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी महिला की पहचान झंगहा के मोतीराम अड्डा डिक्की टोला निवासी कुलदीप की पत्नी संजू चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
प्रदीप कन्नौजिया ने बीते 21 मई को संजू देवी, उसके पति कुलदीप चौधरी व साथी दीपक उर्फ राज के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप था कि शातिरों ने प्रदीप को रोजगार के लिए विदेश भेजने का लालच देकर 3.50 लाख रुपये की मांग की थी। झांसे में आए प्रदीप ने 24 अक्तूबर 2024 से तीन अप्रैल के बीच 2.90 लाख रुपये दे दिए। जालसाजों ने पहले यूरोप फिर न्यूजीलैंड की एक कंपनी का जॉब ऑफर लेटर दिखाकर भरोसा दिलाया था। आरोपियों ने ऑफर लेटर व वीजा दस्तावेज भी दिखाए। बाद में पता चला कि वीजा फर्जी है। जब प्रदीप ने वीजा की सत्यता के संबंध में सवाल उठाए तो आरोपियों ने बहाना बनाकर समय मांगा। शिकायत के अनुसार, रुपये मांगने पर संजू देवी ने मना करते हुए धमकियां दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित जब आरोपियों के घर पहुंचा तो स्थानीय लोग भी उन्हें तलाशते मिले। आरोप लगाया कि आरोपी कई लोगों को फर्जी वीजा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी राजकरन नय्यर के आदेश पर झंगहा थाने में केस दर्ज कराया था। सीओ चौरीचौरा मनीष शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।