{"_id":"697c84c624a35ca11405223d","slug":"9-50-lakh-rupees-stolen-in-broad-daylight-at-ghantaghar-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: घंटाघर में दिनदहाड़े 9.50 लाख की टप्पेबाजी, पुलिस की धौंस दिखाकर छीना रुपयों से भरा बैग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: घंटाघर में दिनदहाड़े 9.50 लाख की टप्पेबाजी, पुलिस की धौंस दिखाकर छीना रुपयों से भरा बैग
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस की धौंस दिखाकर कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया, इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वारदात से व्यापारियों में आक्रोश है।
इसी कर्मचारी के साथ हुई लूट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सबसे व्यस्त इलाके घंटाघर में शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े 9.50 लाख रुपये की टप्पेबाजी से हड़कंप मच गया। घंटाघर स्थित आरसी आर्नामेंट के मालिक बलिराम जायसवाल के कर्मचारी से एक अज्ञात जालसाज ने पुलिसिया धौंस दिखाकर नकदी से भरा बैग ले लिया और मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
पीपीगंज निवासी सराफा व्यापारी बलिराम जायसवाल की घंटाघर में आभूषणों की दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब 11:15 बजे उनका कर्मचारी संजय पाल 9.50 लाख रुपये नकद लेकर गीता प्रेस रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। जैसे ही वह मुंबई क्लॉथ हाउस (कालीबाड़ी मंदिर के पास) पहुंचा, तभी पुलिस की वर्दी जैसी पैंट और जैकेट पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जालसाज ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कर्मचारी को डराया और रुपयों से भरा बैग अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी ने कहा कि “जीएसटी के कागज लेकर आओ, तभी पैसा मिलेगा”। घबराया हुआ कर्मचारी जैसे ही कागजात लेने दुकान लौटा, उसी दौरान आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद घंटाघर क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पीड़ित व्यापारी बलिराम जायसवाल ने पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
