{"_id":"697c5ba1c79b0e7219098bb3","slug":"body-of-a-young-woman-was-found-on-the-pipiganj-jaswal-road-in-gorakhpur-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur Murder: युवती की सिर कुचलकर निर्मम हत्या, झाड़ियों में मिला अर्धनग्न शव, अब तक नहीं हुई पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur Murder: युवती की सिर कुचलकर निर्मम हत्या, झाड़ियों में मिला अर्धनग्न शव, अब तक नहीं हुई पहचान
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे बैरघटा गांव के पास पुलिया के नीचे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को रात के समय यहां लाकर फेंका गया।
Gorakhpur Murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर में युवती की सिर कुचलकर निर्मम हत्या करने के बाद शव को पीपीगंज-जसवल मार्ग पर गोबरहिया नाले की पुलिया के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में अर्धनग्न शव देखा, जिसके बाद पीपीगंज पुलिस को सूचना दी गई।
Trending Videos
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम के साथ एसएसपी राजकरन नय्यर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में युवती के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस का मानना है कि किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर हत्या की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे बैरघटा गांव के पास पुलिया के नीचे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को रात के समय यहां लाकर फेंका गया।
पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही मार्ग और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
सर्विलांस की मदद से रात के समय इस मार्ग से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों और लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि मामले की जांच हर संभावित एंगल से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
