सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Hotel manager s brother also arrested for misdeeding a teenager

17 दिनों तक किशोरी से अलग-अलग जगह दरिंदगी: सोशल मीडिया दोस्त, उसके साथी, होटल मैनेजर के भाई ने भी की हैवानियत

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 30 Jan 2026 03:55 PM IST
विज्ञापन
सार

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले का मुकदमा चलेगा। पहले ही गिरफ्तार आरोपी का भाई आदित्य  जेल भिजवाया जा चुका है। होटल और स्पा सेंटर में 17 दिन तक किशोरी बंधक रही। अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Hotel manager s brother also arrested for misdeeding a teenager
किशोरी से दरिंदगी का मामला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखनाथ क्षेत्र की किशोरी को होटल और स्पा सेंटर में बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपी आलोक पंडित को कुशीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। वह होटल मैनेजर आदित्य का भाई है। आदित्य समेत छह को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। कुशीनगर जिले के होलिया परतावल निवासी आलोक पंडित को पीड़िता के न्यायालय में दर्ज कराए गए बयान के आधार पर उसके घर से पकड़ा गया है।

Trending Videos

पुलिस मामले में अब तक सात आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा चुकी है। वहीं प्रकाश में आए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपपत्र दाखिल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की तैयारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक जनवरी को गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन शुरुआती दिनों में किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि किशोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये बने संपर्क के बाद शहर से बाहर निकली थी।

17 दिनों तक किशोरी से अलग-अलग जगह दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, किशोरी को पहले गोरखनाथ क्षेत्र के करीमनगर ले जाया गया। इसके बाद उसे बेतियाहाता क्षेत्र के एक होटल में रखा गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कुछ दिनों बाद किशोरी को बड़हलगंज कस्बे के एक स्पा सेंटर में भेज दिया गया। आरोप है कि करीब 17 दिनों तक किशोरी को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा गया और दुष्कर्म किया गया। आखिरकार 22 जनवरी को पुलिस ने किशोरी को नौसड़ क्षेत्र स्थित भूमि पैलेस होटल से खोज लिया। इसके बाद किशोरी को संरक्षण में लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया। पीड़िता ने बयान में होटल मालिक, होटल मैनेजर, स्पा सेंटर संचालक, सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आए किशोर और अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की।

पुलिस अब तक भूमि पैलेस होटल के मालिक अभय उर्फ धीरेंद्र सिंह, होटल मैनेजर आदर्श पांडेय और आदित्य, स्पा सेंटर मैनेजर अंकित कुमार, सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आए किशोर और अब आलोक पंडित समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। 

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
विवेचक किशोरी की आवाजाही से जुड़े सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट का भी विश्लेषण किया जा रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म, आपराधिक साजिश और पॉक्सो एक्ट की धारा प्राथमिकी में पहले ही शामिल की जा चुकी है।

यह बोले अधिकारी
मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकाश में आए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। - रवि सिंह, सीओ कैंट

गीडा इलाके में होटल और रेस्टोरेंट की जांच शुरू
एक होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद गीडा प्रशासन ने इलाके में संचालित व्यावसायिक भवनों की व्यापक जांच शुरू कर दी है। गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र में होटल, जिम, रेस्टोरेंट आदि प्रतिष्ठानों की गहन पड़ताल की जाए। टीम भवनों के स्वीकृत नक्शों की जांच करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि उपयोग स्वीकृत प्रयोजन के अनुरूप ही किया जा रहा है या नहीं। यह भी देखा जाएगा कि किसी भवन में अवैध गतिविधियां तो संचालित नहीं हो रही हैं। गीडा प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) राम प्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान यदि किसी भवन का नक्शा स्वीकृत नहीं पाया गया या वहां अनधिकृत गतिविधियां संचालित होती मिलीं तो संबंधित संबंधित भवन स्वामी और संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

होटल व्यवसायी बोले-सभी एक जैसे नहीं
हर होटल का सेटअप अलग-अलग होता है। सभी होटलों में यह समस्या नहीं है। यह छोटे टाइप के होटल हैं, जिनका नाम बहुत लोग नहीं जानते। जो घरों और छोटे जगहों पर होते हैं। बड़े होटल सरकार की सभी गाइडलाइंस का पालन करते हैं। यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। - ध्रुव श्रीवास्तव, होटल प्रगति इन

हम लोकल आईडी पर लोगों को रूम नहीं देते, न ही अवविवाहित लोगों को कमरे देते हैं। सरकार के नियमों का पालन करते हैं। हम लोगों के लिए होटल की साख से बढ़कर कुछ नहीं है। यह हरकत छोटी सोच व गलियों में बने कुछ होटलों में ही हो सकती है। - विशाल श्रीवास्तव, न्यू स्टैंडर्ड होट

ऐसे शुरू हुई इस वारदात की कहानी

इंस्टाग्राम दोस्त के साथ जाने से पहले किशोरी गली के बाहर बना रही थी रील
गोरखनाथ क्षेत्र से लापता किशोरी से होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती करने वाला किशोर जब किशोरी को अपने साथ ले गया, तब वह मोबाइल से घर की गली के बाहर रील बना रही थी। एक वैन से दोस्त अपने साथी के साथ वहां पहुंचा था। इसके बाद पूरे दिन शहर और आसपास के इलाकों में घुमाने के बाद उसे होटल लेकर पहुंचा, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस के मुताबिक, एक जनवरी को किशोरी घर से निकली थी। गली के बाहर वह रील बना रही थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क में आया किशोर वैन से एक साथी के साथ पहुंचा। बातचीत के बाद किशोरी उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद तीनों ने शहर में अलग-अलग जगहों पर समय बिताया। दिनभर घूमने के बाद शाम को किशोर, किशोरी को लेकर बेतियाहाता के एक होटल में पहुंचा, जहां उसे ठहराया। इधर, किशोरी जब इंस्टाग्राम दोस्त के साथ निकली तो वहां खेल रहे मासूम बच्चों ने उसे देख लिया था। पुलिस और परिजन जब वहां पहुंचे तो बच्चों घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी।

प्रशासन से मांगी स्पा सेंटर और होटलों की सूची
जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर और होटलों पर कार्रवाई तेज कर दी है। शहर और ग्रामीण इलाकों में संचालित होटलों और स्पा सेंटरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन से जिले में पंजीकृत और अपंजीकृत प्रतिष्ठानों की सूची मांगी है, ताकि संदिग्ध स्थानों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने खोराबार, एम्स, गगहा, चौरीचौरा, गीड़ा, शाहपुर, गुलरिहा और बड़हलगंज समेत अन्य थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक होटलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा 10 से अधिक स्पा सेंटरों को बंद कराया गया। कार्रवाई के दौरान कई स्पा संचालक ताला बंद कर मौके से भाग गए। अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में सूची के आधार पर और संदिग्ध प्रतिष्ठानों की जांच जारी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed