{"_id":"697bbf3ab42e8766f20ea7b2","slug":"protests-against-the-new-ugc-rule-in-the-morning-celebrations-over-the-supreme-courts-decision-in-the-evening-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1213117-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सुबह यूजीसी के नए नियम का विरोध, शाम को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मना जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सुबह यूजीसी के नए नियम का विरोध, शाम को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मना जश्न
विज्ञापन
विज्ञापन
- यूजीसी के नए कानून को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय के मेन के पास मार्ग किया जाम
- सुप्रीम कोर्ट की ओर से यूजीसी के नए नियम पर रोक लगाने के बाद बंटी मिठाई
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पिछले कुछ दिनों से यूजीसी के नए नियम के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। दिन में दीनदयाल उपाय्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर छात्रों ने विरोध दर्ज कराया। शाम को सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाई तो जगह-जगह जश्न का माहौल दिखा।
डीडीयू के छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में छात्रों ने जनप्रतिनिधियों को प्रतीकात्मक रूप से चूड़ी दिखाकर और यूजीसी के नए नियम की प्रतिलिपि जलाकर विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान मार्ग खाली कराने पुलिस पहुंची तो तीखी झड़प भी हुई। मनीष ओझा ने कहा कि इस नियम से बच्चों का भविष्य और आपसी सौहार्द्र प्रभावित होगा। बाद में सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाने के आदेश पर बाद में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों मे नारायण दत्त पाठक, सत्यम गोस्वामी, प्रतीक तिवारी, जतिन मिश्र, आदित्य राय, आदर्श द्विवेदी, ओम त्रिपाठी, अतुल तिवारी, देवब्रत राय, अश्वनी दुबे, मानवेंद्र दुबे, सक्षम पांडेय, दिव्यांशु सिंह व वैभव पाठक आदि उपस्थित रहे।
-- -
यूजीसी के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने पर चेतना तिराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय छात्रों, शिक्षकों एवं शैक्षणिक हितधारकों के हितों की रक्षा करने वाला है। इस अवसर पर आदित्य द्विवेदी एडवोकेट, संजीवा मिश्र, आशुतोष शुक्ल, विनय शुक्ल, धीरज धर दुबे, कौस्तुभ, विष्णु, अभय प्रताप सिंह, विशाल, नीलेश पांडेय, रशीद अंसारी व विशाल यादव आदि मौजूद रहे।
-- -
अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च
अधिवक्ताओं और छात्रों ने बृहस्पतिवार की शाम नितेश मिश्र के नेतृत्व में आंबेडकर चौराहा से गोरखपुर विश्वविद्यालय के गेट तक पैदल मार्च निकाला। वहां यूजीसी का पुतला फूंका गया। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर सुमित पांडेय, सुमित मिश्र, निहाल सिंह, शिवम मिश्र, गोविंद उपाध्याय, अमित पासवान, पंकज पति त्रिपाठी व मोहन राव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
- सुप्रीम कोर्ट की ओर से यूजीसी के नए नियम पर रोक लगाने के बाद बंटी मिठाई
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पिछले कुछ दिनों से यूजीसी के नए नियम के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। दिन में दीनदयाल उपाय्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर छात्रों ने विरोध दर्ज कराया। शाम को सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाई तो जगह-जगह जश्न का माहौल दिखा।
डीडीयू के छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में छात्रों ने जनप्रतिनिधियों को प्रतीकात्मक रूप से चूड़ी दिखाकर और यूजीसी के नए नियम की प्रतिलिपि जलाकर विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान मार्ग खाली कराने पुलिस पहुंची तो तीखी झड़प भी हुई। मनीष ओझा ने कहा कि इस नियम से बच्चों का भविष्य और आपसी सौहार्द्र प्रभावित होगा। बाद में सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाने के आदेश पर बाद में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों मे नारायण दत्त पाठक, सत्यम गोस्वामी, प्रतीक तिवारी, जतिन मिश्र, आदित्य राय, आदर्श द्विवेदी, ओम त्रिपाठी, अतुल तिवारी, देवब्रत राय, अश्वनी दुबे, मानवेंद्र दुबे, सक्षम पांडेय, दिव्यांशु सिंह व वैभव पाठक आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूजीसी के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने पर चेतना तिराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय छात्रों, शिक्षकों एवं शैक्षणिक हितधारकों के हितों की रक्षा करने वाला है। इस अवसर पर आदित्य द्विवेदी एडवोकेट, संजीवा मिश्र, आशुतोष शुक्ल, विनय शुक्ल, धीरज धर दुबे, कौस्तुभ, विष्णु, अभय प्रताप सिंह, विशाल, नीलेश पांडेय, रशीद अंसारी व विशाल यादव आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च
अधिवक्ताओं और छात्रों ने बृहस्पतिवार की शाम नितेश मिश्र के नेतृत्व में आंबेडकर चौराहा से गोरखपुर विश्वविद्यालय के गेट तक पैदल मार्च निकाला। वहां यूजीसी का पुतला फूंका गया। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर सुमित पांडेय, सुमित मिश्र, निहाल सिंह, शिवम मिश्र, गोविंद उपाध्याय, अमित पासवान, पंकज पति त्रिपाठी व मोहन राव आदि मौजूद रहे।
