{"_id":"693bdc82e7761db0ce0a97c9","slug":"a-woman-who-went-to-the-district-women-s-hospital-for-an-ultrasound-test-alleged-molestation-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला ने कर्मचारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला ने कर्मचारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:42 PM IST
सार
इस मामले को लेकर जिला महिला अस्पताल के एसआईसी जय कुमार का कहना है कि महिला ने कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाया है। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड जांच कराने गई एक महिला ने जांच कक्ष में छेड़खानी, गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 11 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे की है। पीड़िता दवा-इलाज के लिए जिला महिला चिकित्सालय गई थीं, जहां डॉक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच कराने की सलाह दी। आरोप है कि जब वह अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचीं, तो संचालक अभिमन्यू गुप्ता (पुत्र फुलचन्द गुप्ता, निवासी गजपुर बाजार, थाना गगहा) ने अशोभनीय हरकतें शुरू कर दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहरीर के अनुसार, आरोपी ने महिला को पूरा कपड़ा उतारने के लिए कहा और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने पीड़िता को भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला का आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद पीड़िता ने मजबूर होकर थाना कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जिला महिला अस्पताल के एसआईसी ने बनाई जांच के लिए कमेटी
इस मामले को लेकर जिला महिला अस्पताल के एसआईसी जय कुमार का कहना है कि महिला ने कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाया है। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। सभी उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है। कर्मचारी के दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लिया महिला का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का बयान लिया गया है। आरोप की जांच के लिए पुलिस टीम अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। जांच कर साक्ष्य के आधार कार्रवाई की जाएगी।