{"_id":"696d3b48c5880ceed10c6dd5","slug":"a-young-man-died-under-suspicious-circumstances-at-his-in-laws-house-his-body-was-found-hanging-from-a-dupatta-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1201589-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: ससुराल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, दुपट्टे के फंदे से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: ससुराल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, दुपट्टे के फंदे से लटका मिला शव
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलरिहा। गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा गांव में चहारम गांव निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता (22) की शनिवार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव ससुराल के घर में दुपट्टे से बने फंदे के सहारे पंखे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के पिता प्रभु ने ससुराल पक्ष के छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
क्षेत्र के चहारम गांव निवासी प्रभु के बेटे प्रमोद गुप्ता की शादी 14 मई 2025 को मोगलहा गांव निवासी युवती से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रमोद को ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। चार माह पूर्व दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी, जिसके बाद प्रमोद ससुराल में ही रहने चला गया था। मृतक के पिता का आरोप है कि इसी दौरान बहू गर्भवती हो गई, लेकिन कई गंभीर आरोप लगाकर प्रमोद को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का कहना है कि प्रमोद लगातार तनाव में रहता था और कई बार अपनी जान को खतरा होने की बात कह चुका था।
परिजनों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे प्रमोद ने अपनी बहन गुड़िया को कॉल कर बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके कुछ देर बाद फोन कट गया। सूचना मिलते ही प्रमोद का छोटा भाई मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और प्रमोद का शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से पंखे से लटक रहा था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। परिवार वालों ने बताया कि प्रमोद मोगलहा स्थित एक अस्पताल के पास नारियल पानी की दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था।
इस संबंध में थाना प्रभारी गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मंगाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
क्षेत्र के चहारम गांव निवासी प्रभु के बेटे प्रमोद गुप्ता की शादी 14 मई 2025 को मोगलहा गांव निवासी युवती से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रमोद को ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। चार माह पूर्व दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी, जिसके बाद प्रमोद ससुराल में ही रहने चला गया था। मृतक के पिता का आरोप है कि इसी दौरान बहू गर्भवती हो गई, लेकिन कई गंभीर आरोप लगाकर प्रमोद को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का कहना है कि प्रमोद लगातार तनाव में रहता था और कई बार अपनी जान को खतरा होने की बात कह चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे प्रमोद ने अपनी बहन गुड़िया को कॉल कर बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके कुछ देर बाद फोन कट गया। सूचना मिलते ही प्रमोद का छोटा भाई मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और प्रमोद का शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से पंखे से लटक रहा था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। परिवार वालों ने बताया कि प्रमोद मोगलहा स्थित एक अस्पताल के पास नारियल पानी की दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था।
इस संबंध में थाना प्रभारी गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मंगाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
