{"_id":"696d3cbb5eb0fed2640d9cb3","slug":"raja-yoga-meditation-is-essential-for-a-positive-life-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1058-1202172-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सकारात्मक जीवन के लिए राजयोग मेडिटेशन आवश्यक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सकारात्मक जीवन के लिए राजयोग मेडिटेशन आवश्यक
विज्ञापन
मेयर को स्मृति चिह्न देतीं ब्रह्मकुमारी।
विज्ञापन
गोरखपुर। ब्रह्मकुमारी शाहपुर गोरखपुर केंद्र पर रविवार को संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्म बाबा का 57वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 18 जनवरी को विश्व के 100 से अधिक देशों में स्थित ब्रह्मकुमारी के सेवा केंद्रों पर मनाया जाता है।
शाहपुर स्थित अनुभूति भवन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्मबाबा के जीवन एवं आध्यात्मिक यात्रा को दर्शाने वाली भव्य झांकी सजाई गई। साथ ही शांति स्तंभ का आकर्षक मॉडल, ब्रह्मबाबा की कुटिया एवं विशेष ध्यान कक्ष का निर्माण किया गया। झांकी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। महापौर ने झांकी का अवलोकन कर ब्रह्मबाबा के जीवन मूल्यों की सराहना की और ध्यान कक्ष में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया।
केंद्र प्रभारी बीके पारूल ने ब्रह्मबाबा के दिव्य एवं अलौकिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राजयोग मेडिटेशन की आवश्यकता एवं लाभों की जानकारी दी। इस अवसर पर गोरखपुर मोहद्दीपुर केंद्र की प्रभारी बीके पुष्पा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर डाॅ. संजीत सोनी, विजय तिवारी, नंदन मंडल, प्रो. सूर्य सिंह राहव, शिवाकांत, अजीत, पूजा, सुषमा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
शाहपुर स्थित अनुभूति भवन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्मबाबा के जीवन एवं आध्यात्मिक यात्रा को दर्शाने वाली भव्य झांकी सजाई गई। साथ ही शांति स्तंभ का आकर्षक मॉडल, ब्रह्मबाबा की कुटिया एवं विशेष ध्यान कक्ष का निर्माण किया गया। झांकी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। महापौर ने झांकी का अवलोकन कर ब्रह्मबाबा के जीवन मूल्यों की सराहना की और ध्यान कक्ष में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र प्रभारी बीके पारूल ने ब्रह्मबाबा के दिव्य एवं अलौकिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राजयोग मेडिटेशन की आवश्यकता एवं लाभों की जानकारी दी। इस अवसर पर गोरखपुर मोहद्दीपुर केंद्र की प्रभारी बीके पुष्पा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर डाॅ. संजीत सोनी, विजय तिवारी, नंदन मंडल, प्रो. सूर्य सिंह राहव, शिवाकांत, अजीत, पूजा, सुषमा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
