सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Family members of child swapper at Gorakhpur AIIMS demand DNA test

बच्चों की अदला-बदली: परिजनों ने की मांग, DNA से करवाएं जांच- एम्स निदेशक ने बोलीं...हम सही

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Mon, 19 Jan 2026 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार

डीएनए जांच की मांग करने वाले संतोष ने कहा कि अगर उसके बच्चे के साथ अदला-बदली नहीं हुई है तो प्रबंधन इसे साबित करे। कहा कि ऑपरेशन के समय हुए नवजात शिशुओं के अलावा उनकी नवजात बच्ची जिसे बताया जा रहा है, उसका डीएनए परीक्षण एम्स करवाए। इस परीक्षण के बाद सच सामने आ जाएगा।

Family members of child swapper at Gorakhpur AIIMS demand DNA test
एम्स की कार्यकारी निदेशक विभा दत्ता - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 एम्स में नवजात के बदले जाने का दावा करने वाले पिता संतोष ने डीएनए जांच की मांग की है। संतोष का आरोप है कि ऑपरेशन के 20 दिन पहले लेवल टू की जांच में बच्चे का वजन तीन किलो ऑपरेशन के बाद अचानक से लगभग 900 ग्राम कम हो गया। ऑपरेशन के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद उन्हें बच्ची लाकर दी गई, जबकि हम लोग ऑपरेशन के बाद से ही देखने की मांग कर रहे थे।

Trending Videos


वहीं, उसी समय शाहपुर के सौरभ की पत्नी का भी ऑपरेशन हुआ था। इसी दौरान बच्चे के अदला-बदली का आरोप लगाया गया था। वहीं, एम्स ने आरोपों को नकारते हुए संतोष के खिलाफ एम्स थाने में तहरीर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल, शनिवार की सुबह गोरखपुर एम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में जन्मे नवजात को लेकर परिजनों ने अलग-अलग दावे किए। 

खजनी निवासी संतोष के मुताबिक उन्हें बेटा हुआ था, लेकिन घंटों बाद उनके हाथ में बच्ची थमा दी गई। संतोष ने बताया कि उन्होंने पत्नी संगीता को शुक्रवार की दोपहर तीन बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। शाम 7:20 बजे उन्हें लेबर रूम में ले जाया गया और रात नौ बजे ऑपरेशन से बच्चा हुआ। बच्चे की अदला-बदली के आरोपों पर प्रबंधन पूरी तरह इनकार कर रहा है।

डीएनए जांच की मांग करने वाले संतोष ने कहा कि अगर उसके बच्चे के साथ अदला-बदली नहीं हुई है तो प्रबंधन इसे साबित करे। कहा कि ऑपरेशन के समय हुए नवजात शिशुओं के अलावा उनकी नवजात बच्ची जिसे बताया जा रहा है, उसका डीएनए परीक्षण एम्स करवाए।

इस परीक्षण के बाद सच सामने आ जाएगा। दोनों महिलाओं का यह पहला प्रसव है। शुरू में ऑपरेशन के बाद दोनों को एक ही वार्ड में रखा गया था, लेकिन विवाद की आशंका के चलते उन्हें अलग कर दिया गया।

एम्स प्रबंधन मरीजों के बेहतर उपचार के लिए प्रयासरत रहता है। परिजन ने आरोप लगाया, ऐसा क्यों हुआ ये भी जांच का विषय है। फिलहाल लगाए आरोपों की तरह ऐसा कुछ नहीं है। गंभीर और सिजेरियन ऑपरेशन एम्स में होते रहते हैं, ऐसे पहली बार आरोप लगा है। शिकायत के बाद जांच भी करवाई गई। फिलहाल ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है: डॉ.विभा दत्ता, कार्यकारी निदेशक एम्स
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed