{"_id":"696d39e7a6d96f940005ee0e","slug":"ambedkar-nagar-hotel-operator-and-two-others-arrested-in-connection-with-the-missing-girl-students-case-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1202335-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छात्राओं के लापता होने का मामला: अंबेडकरनगर के होटल संचालक संग 2 गिरफ्तार, इस वजह से बने आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्राओं के लापता होने का मामला: अंबेडकरनगर के होटल संचालक संग 2 गिरफ्तार, इस वजह से बने आरोपी
Gorakhpur
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने छापा के दौरान गेस्ट हाउस संचालक मोहम्मद हनीश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 19 वर्षीय छात्रा जैनब और गेस्ट हाउस संचालक मोहम्मद हनीश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
पीपीगंज थाना क्षेत्र से स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं दो छात्राओं को शनिवार को पुलिस ने अंबेडकरनगर से खोज निकाला था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने अंबेडकरनगर के होटल संचालक और एक 19 वर्षीय छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
पुलिस ने इस मामले में छात्रा को बहला-फुसला कर साथे ले जाने और गेस्ट हाउस संचालक को शरण देने का आरोपी बनाया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह कक्षा 10 की 19 वर्षीय और कक्षा आठवीं की 15 वर्षीय छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं लेकिन वापस नहीं आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पीपीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने संभावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस टीम ने दोनों छात्राओं को अंबेडकरनगर जिले से खोज निकाला। जांच में सामने आया कि दोनों छात्राएं वहां एक गेस्ट हाउस में रुकी थीं।
पुलिस ने छापा के दौरान गेस्ट हाउस संचालक मोहम्मद हनीश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 19 वर्षीय छात्रा जैनब और गेस्ट हाउस संचालक मोहम्मद हनीश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले में किशोरी को साथ ले गई एक छात्रा और गेस्ट हाउस संचालक मोहम्मद हनीश की गिरफ्तारी की गई है। पूरे प्रकरण की हर पहलू से जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी: अनुराग सिंह, सीओ कैंपियरगंज
