{"_id":"696d37ce7938fdf44f00ba6f","slug":"husband-says-have-relations-with-friends-or-else-i-will-sell-you-in-the-market-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1201395-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दोस्तों से बनाओ संबंध नहीं तो बेच दूंगा: पुलिस से सुनाई पति की हैवानियत, फफक कर रो पड़ी पत्नी-जानिए पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोस्तों से बनाओ संबंध नहीं तो बेच दूंगा: पुलिस से सुनाई पति की हैवानियत, फफक कर रो पड़ी पत्नी-जानिए पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:13 AM IST
विज्ञापन
सार
महिला ने बताया कि पति अक्सर रात में शराब पीकर आते थे, दोस्तों के साथ कमरे घुस जाते थे। यहां भी शराब पीते फिर मुझसे जबरदस्ती कहते थे कि मेरे दोस्तों से संबंध बनाओ। मना करने पर धमकी देते थे कि संबंध नहीं बनाओगी तब बाजार में तुम्हें बेच देंगे। शराब पीकर हमेशा मुझे मारते-पीटते थे।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र की महिला का आरोप है कि सुल्तानपुर निवासी पति घर में दोस्तों के साथ शराब पीते हैं। दोस्तों के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते हैं। विरोध पर धमकी देते हैं कि दोस्तों के साथ संबंध बनाओ वरना बाजार में बेच दूंगा।
Trending Videos
मामले में कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर निवासी आरोपी पति समेत आठ के खिलाफ यौन उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका निकाह चार अप्रैल 2021 को सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के युवक से हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह माह तक गृहस्थी ठीक से चली लेकिन इसके बाद ससुराल में पति, सास और अन्य लोग दहेज की मांग करने लगे। बोलते थे घरवालों से चार लाख रुपये मांग कर लाओ। मना करने पर मारते-पीटते थे। अक्सर कमरे में घुस जाते थे, तरह-तरह से यातना देते थे। देवर अश्लील हरकत करता था।
महिला ने बताया कि पति अक्सर रात में शराब पीकर आते थे, दोस्तों के साथ कमरे घुस जाते थे। यहां भी शराब पीते फिर मुझसे जबरदस्ती कहते थे कि मेरे दोस्तों से संबंध बनाओ। मना करने पर धमकी देते थे कि संबंध नहीं बनाओगी तब बाजार में तुम्हें बेच देंगे।
महिला ने बताया कि पति अक्सर रात में शराब पीकर आते थे, दोस्तों के साथ कमरे घुस जाते थे। यहां भी शराब पीते फिर मुझसे जबरदस्ती कहते थे कि मेरे दोस्तों से संबंध बनाओ। मना करने पर धमकी देते थे कि संबंध नहीं बनाओगी तब बाजार में तुम्हें बेच देंगे।
शराब पीकर हमेशा मुझे मारते-पीटते थे। रोज-रोज के प्रताड़ना से तंग आकर अपनी तीन ननदों से पति की शिकायत की। तब उन्होंने कहा कि जैसा भाई बोलते हैं, वैसा ही करो। नहीं करोगी तो इस घर में नहीं रह पाओगी।
महिला ने बताया कि 15 जनवरी को ससुराल वालों ने बस पर बैठाकर गोरखपुर स्थित घर भेज दिया। पति और ससुराल वालों ने बोला है कि चार लाख रुपये का इंतजाम हो जाएगा, तभी घर आना। कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर सुल्तानपुर रहने वाले ससुराल पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने बताया कि 15 जनवरी को ससुराल वालों ने बस पर बैठाकर गोरखपुर स्थित घर भेज दिया। पति और ससुराल वालों ने बोला है कि चार लाख रुपये का इंतजाम हो जाएगा, तभी घर आना। कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर सुल्तानपुर रहने वाले ससुराल पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
