{"_id":"6974650f81c5169ed600329a","slug":"amar-ujala-s-children-s-fair-in-gorakhpur-children-having-fun-at-the-rail-museum-over-1500-children-gathere-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला का बाल मेला: रेल म्यूजियम में बच्चों की मौज-मस्ती- 1500 से अधिक बच्चे जुटे- देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला का बाल मेला: रेल म्यूजियम में बच्चों की मौज-मस्ती- 1500 से अधिक बच्चे जुटे- देखें वीडियो
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
बाल मेला शनिवार सुबह नौ बजे से शुरू हो गया। छोटे-छोटे बच्चे म्यूजियम में ट्वाय ट्रेन और झूले पर मस्ती कर रहे हैं। मौके पर 1500 से अधिक बच्चे कार्यक्रम में पहुंच गए हैं।
अमर उजाला बाल मेला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला द्वारा गोरखपुर के रेल म्यूजियम (रेलवे संग्रहालय) में बच्चों के लिए विशेष बाल मेलों का आयोजन किया गया। जो मनोरंजक और शिक्षाप्रद गतिविधियों का केंद्र बनता है। इस आयोजन में बच्चों के लिए पेंटिंग, क्विज, और टॉय ट्रेन की सवारी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं।
Trending Videos
बाल मेला
- फोटो : अमर उजाला
यह आयोजन ज्ञान और मनोरंजन का मिश्रण होता है। बाल उमंग शनिवार सुबह नौ बजे से शुरू हो गया। छोटे-छोटे बच्चे म्यूजियम में ट्वाय ट्रेन और झूले पर मस्ती कर रहे हैं। मौके पर 1500 से अधिक बच्चे कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के सहयोग से रेल म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम बाल उमंग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों के अलावा अनाथालय के बच्चे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल मेला
- फोटो : अमर उजाला
गोरखपुर रेल म्यूज़ियम में अमर उजाला द्वारा आयोजित बाल मेले में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों की चहलकदमी, रंग-बिरंगी गतिविधियों और खुशियों से पूरा परिसर बच्चों से भर गया। इन बच्चों के लिए ढेर सारी खेल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इनमें भाग लेकर वे रोमांचित हो गए।
बाल मेला
- फोटो : अमर उजाला
वहीं बच्चों ने नृत्य व गायन में जमकर धमाल मचाया। म्यूजियम परिसर में ही चलती ट्रेन और उत्साह-उमंग के माहौल में बच्चे ड्राइंग भी बनाया।
