{"_id":"69746975dd1f4f49080aba59","slug":"police-arrested-six-members-of-a-gang-involved-in-fraudulent-calls-to-foreign-countries-in-gorakhpur-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फर्जी गिरोह का भंडाफोड़: 1400 विदेशियों से करोड़ो रुपये की ठगी....गोरखपुर में गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्जी गिरोह का भंडाफोड़: 1400 विदेशियों से करोड़ो रुपये की ठगी....गोरखपुर में गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लैपटॉप, 37 हेडफोन, दो राउटर, कई मोबाइल फोन, कॉलिंग स्क्रिप्ट, ई-मेल डेटा और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गिरोह का संचालन करीमनगर स्थित तीन मंजिला मकान से बीते छह माह से किया जा रहा था।
गिरफ्तार फर्जी कॉल सेंटर गिरोह वाले आरोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका, कनाडा, हांगकांग, ब्रिटेन और लेबनान निवासी 1400 लोगों से ठगी करने वाले संगठित गिरोह का चिलुआताल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। फर्जी कॉल सेंटर के जरिये यह गिरोह स्वास्थ्य बीमा, टैक्स रिफंड और योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर शिकार बनाता था। दबिश के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता व यूपी के लखनऊ, बलरामपुर और गोरखपुर के पांच युवकों व एक युवती को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लैपटॉप, 37 हेडफोन, दो राउटर, कई मोबाइल फोन, कॉलिंग स्क्रिप्ट, ई-मेल डेटा और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गिरोह का संचालन करीमनगर स्थित तीन मंजिला मकान से बीते छह माह से किया जा रहा था। रात सात बजे से सुबह चार बजे तक यह कॉल सेंटर सक्रिय रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी नागरिकों से कॉल वीसी डायल एप आधारित सिस्टम के जरिये बात की जाती थी। एजेंट फर्जी अमेरिकी नामों जैसे जॉन, जॉर्ज लेविस से खुद को परिचित कराते और स्वास्थ्य बीमा, टैक्स रिफंड या यूएस सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा देते थे। जैसे ही कोई नागरिक उनके झांसे में आ जाता, कॉल संचालक को फारवर्ड कर दिया जाता। बैंकिंग प्रक्रिया के नाम पर व्यक्ति से बड़ी रकम ऐंठ ली जाती थी।
मामले की जांच जारी है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्हें ट्रेस भी जा रहा है। स्थानीय पुलिस और साइबर टीम मिलकर पूरे नेटवर्क को तोड़ने में । जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर जाएंगे: ज्ञानेंद्र कुमार, एसपी नार्थ
