{"_id":"6973d5a68f3c389e990ca5e9","slug":"street-vendors-get-credit-cards-a-strong-step-towards-self-reliance-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1206757-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: स्ट्रीट वेंडर्स को मिला क्रेडिट कार्ड, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: स्ट्रीट वेंडर्स को मिला क्रेडिट कार्ड, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम
विज्ञापन
विज्ञापन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम से इस नई सुविधा का किया शुभारंभ
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। रेहड़ी-पटरी पर रोजी कमाने वाले लाखों पथ विक्रेताओं के लिए शुक्रवार का दिन खास बन गया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत अब उन्हें क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिलने जा रही है, जिससे उनका कारोबार और आसान व सशक्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम से इस नई सुविधा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने एक क्लिक के जरिये देशभर के लगभग एक लाख पथ विक्रेताओं के खातों में ऋण राशि भी स्थानांतरित की।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गोरखपुर नगर निगम सभागार में किया गया, जहां बड़ी संख्या में अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद के पांच उत्कृष्ट ऋणदाताओं और लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विक्रेताओं में भी उत्साह देखने को मिला।
गोरखपुर जनपद ने इस योजना में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जिले को जहां 32,635 लाभार्थियों तक ऋण पहुंचाने का लक्ष्य मिला था, वहीं अब तक 38,709 पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। यह आंकड़ा जिले की सक्रिय कार्यप्रणाली और योजनाओं के प्रति भरोसे को दर्शाता है।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा राजू कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव और शहर मिशन प्रबंधक अभिषेक कौशल श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। क्रेडिट कार्ड सुविधा से अब पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी के लिए बार-बार ऋण आवेदन नहीं करना पड़ेगा। इससे वे डिजिटल बैंकिंग से जुड़कर न सिर्फ अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे, बल्कि आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनेंगे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। रेहड़ी-पटरी पर रोजी कमाने वाले लाखों पथ विक्रेताओं के लिए शुक्रवार का दिन खास बन गया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत अब उन्हें क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिलने जा रही है, जिससे उनका कारोबार और आसान व सशक्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम से इस नई सुविधा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने एक क्लिक के जरिये देशभर के लगभग एक लाख पथ विक्रेताओं के खातों में ऋण राशि भी स्थानांतरित की।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गोरखपुर नगर निगम सभागार में किया गया, जहां बड़ी संख्या में अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद के पांच उत्कृष्ट ऋणदाताओं और लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विक्रेताओं में भी उत्साह देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर जनपद ने इस योजना में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जिले को जहां 32,635 लाभार्थियों तक ऋण पहुंचाने का लक्ष्य मिला था, वहीं अब तक 38,709 पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। यह आंकड़ा जिले की सक्रिय कार्यप्रणाली और योजनाओं के प्रति भरोसे को दर्शाता है।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा राजू कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव और शहर मिशन प्रबंधक अभिषेक कौशल श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। क्रेडिट कार्ड सुविधा से अब पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी के लिए बार-बार ऋण आवेदन नहीं करना पड़ेगा। इससे वे डिजिटल बैंकिंग से जुड़कर न सिर्फ अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे, बल्कि आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनेंगे।
