{"_id":"6973d5573c827e27dd03700d","slug":"aerospace-defense-industry-to-take-off-from-gida-facilities-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1206998-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गीडा की सुविधाओं से उड़ान भरेगा एयरोस्पेस-रक्षा उद्योग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गीडा की सुविधाओं से उड़ान भरेगा एयरोस्पेस-रक्षा उद्योग
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
रोजगार और निवेश के खुलेंगे द्वार, उभरते औद्योगिक हब के रूप में मिलेगी पहचान
एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी इकाइयों को दी जाएंगी विशेष सुविधाएं
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) बोर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024 को स्वीकृत किए जाने से पूर्वांचल के औद्योगिक परिदृश्य में नया अध्याय जुड़ गया है। इस निर्णय को गीडा के समग्र औद्योगिक विकास, निवेश आकर्षण और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस नीति के लागू होने से गीडा क्षेत्र में एयरोस्पेस, रक्षा उपकरण निर्माण, ड्रोन टेक्नोलॉजी, विमान कलपुर्जे, इलेक्ट्रॉनिक्स, एवियोनिक्स और संबंधित सहायक उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे गीडा को राष्ट्रीय स्तर पर एक उभरते औद्योगिक हब के रूप में पहचान मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई नीति के तहत एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी इकाइयों को कई प्रकार की वित्तीय और गैर-वित्तीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें पूंजी निवेश पर अनुदान, स्टांप ड्यूटी में छूट, बिजली शुल्क में रियायत, ब्याज अनुदान और तकनीकी प्रशिक्षण सहायता शामिल है। इससे बड़े औद्योगिक समूहों के साथ-साथ मध्यम और लघु उद्यमों को भी निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
रोजगार सृजन को मिलेगा बल
इस नीति का सबसे बड़ा लाभ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि के रूप में देखने को मिलेगा। एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग तकनीकी रूप से दक्ष मानव संसाधन की मांग करते हैं, जिससे इंजीनियरों, तकनीशियनों, आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं और कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। अप्रत्यक्ष रूप से ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, होटल, सुरक्षा और अन्य सेवा क्षेत्रों में भी रोजगार बढ़ेगा। आने वाले दिनों में गीडा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास होने की संभावना है। बेहतर सड़क नेटवर्क, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जल प्रबंधन, औद्योगिक भूखंडों का विकास और आधुनिक सुविधाओं से युक्त औद्योगिक क्लस्टर तैयार किए जाएंगे।
धुरियापार में गीडा की योजनाएं
गीडा की ओर से धुरियापार क्षेत्र में पहले से ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। यहां नए औद्योगिक सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं, जहां प्लास्टिक, फूड प्रोसेसिंग, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएसएमई इकाइयों के लिए भूमि विकसित की जा रही है। धुरियापार में चौड़ी सड़कों, ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट और हरित पट्टी के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा धुरियापार क्षेत्र को भविष्य में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की सहायक इकाइयों के लिए एक संभावित क्लस्टर के रूप में भी विकसित किया जा सकता है, जिससे गीडा का विस्तार और अधिक संगठित रूप में हो सके।
वर्जन
एयरोस्पेस और रक्षा नीति के अंतर्गत यदि कोई भी योग्य उद्योग गीडा क्षेत्र में निवेश के लिए आता है, तो उसे नियमानुसार भूमि का आवंटन किया जाएगा। गीडा निवेशकों को हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्योगों को त्वरित स्वीकृतियां उपलब्ध कराएगा।
अनुज मलिक, सीईओ, गीडा
