सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Oil filled from tanker in private buses at the stand, case on three

Gorakhpur News: पंप नहीं, टैंकर से सीधे निजी बसों में डाला जा रहा तेल, तीन पर केस

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Updated Fri, 08 Sep 2023 02:30 PM IST
सार

पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि डीजल या पेट्रोल को पंप से ही उसके नाजिल से बेचा जा सकता है। उसको किसी अन्यत्र वाहन में भर कर दूसरे स्थान पर बेचना अवैध है। जिन टैंकर/ब्राउजर से तेल भेजा जाता है, उनकी बाकायदा जांच होती है। देखा जाता है कि कहीं रास्ते में उसमें आग लगने से घटना न हो।

विज्ञापन
Oil filled from tanker in private buses at the stand, case on three
पीछे पकड़े गए टैंकर व चालक के साथ आपूर्ति एवम बातमाप की टीम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर विश्वविद्यालय पुरुष छात्रावास के पास बने प्राइवेट बस स्टैंड पर टैंकर से अवैध ढंग से डीजल बिक्री का खेल चल रहा था। आपूर्ति विभाग, बाट-माप विभाग और इंडियन ऑयल की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर डीजल भरा टैंकर/ब्राउजर और उसके चालक को पकड़ कर खेल का भंडाफोड़ किया है। डीजल भरे टैंकर को जब्त कर लिया है।

Trending Videos


पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कैंट पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक, टैंकर मालिक व चालक के खिलाफ वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह एवं पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह को सूचना मिली कि गोविवि के पुरुष छात्रावास के पास बने प्राइवेट बस स्टैंड पर टैंकर से तेल लाकर बसों में भरा जा रहा है। आपूर्ति विभाग, बाट-माप एवं इंडियन ऑयल की संयुक्त टीम ने बुधवार को बस स्टैंड पर छापेमारी की।

स्टैंड पर खड़े टैंकर/ब्राउजर से बस में डीजल भरा जा रहा था। टीम ने टैंकर चालक को पकड़ कर कागजात की जांच की। जांच में मालूम चला कि ब्राउजर न तो बाट-माप विभाग से सत्यापित है और न ही उसके पास एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) लाइसेंस (एनओसी) ही था।

टैंकर चालक सूरजकुंड निवासी एहतेशाम ने बताया कि वह कुशीनगर जिले के पेट्रोल पंप मेसर्स नेहा फीलिंग स्टेशन बरडीहा, जगदीशपुर से 1700 लीटर डीजल भर कर स्टैंड पर आकर बसों में तेल भरता था। उसके पास से पंप का कैशमेमो/बाउचर भी पाया गया। चालक ने बताया कि पंप मालिक बाउचर लेकर डीजल बेचने के उसे गोरखपुर भेजते थे। टीम की जांच में मालूम चला कि टैंकर से दो बसों में 131 लीटर तेल भरा जा चुका था। टीम ने डीजल भरे टैंकर को जब्त कर लिया।

जिलाधिकारी के आदेश पर बृहस्पतिवार को पूर्ति निरीक्षक राकेश यादव की तहरीर पर कैंट थाने में पेट्रोल पंप के मालिक बरडीहा निवासी हुकुम चंद, टैंकर मालिक सूरजकुंड निवासी ऋषिकेश श्रीवास्तव व चालक एहतेशाम के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अजय कुमार, बाट-माप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

 

मिलावट की जांच के लिए लिया सैंपल

आपूर्ति विभाग ने डीजल में मिलावट की जांच के लिए सैंपल लेकर जांच करने के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टैंकर पर लगा था इंडियन ऑयल का फर्जी लोगो
टैंकर/ब्राउजर पर इंडियन ऑयल का लोगो भी लगा हुआ था। जांच टीम में शामिल इंडियन ऑयल के फील्ड ऑफिसर मो. आमिर ने जांच कराई तो वह फर्जी निकला।

 

मिलावट व घटतौली से फल-फूल रहा था धंधा

संयुक्त टीम की जांच में मालूम चला कि यह पूरा खेल बस के चालक एवं परिचालक को झांसे में लेकर चल रहा था। चालक व परिचालक को पंप से एक रुपये से 50 पैसे तक कम रेट पर डीजल देने का लालच देकर उनको तैयार कर लेते थे। चालक रुपये बचाने के चक्कर में स्टैंड पर ही तेल भरवा लेते थे। जांच करने पहुंची टीम ने संदेह जताया कि पंप व टैंकर मालिक मिलावटी तेल के साथ घटतौली कर इस खेल को अंजाम दे रहे थे।

ये हैं नियम
पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि डीजल या पेट्रोल को पंप से ही उसके नाजिल से बेचा जा सकता है। उसको किसी अन्यत्र वाहन में भर कर दूसरे स्थान पर बेचना अवैध है। जिन टैंकर/ब्राउजर से तेल भेजा जाता है, उनकी बाकायदा जांच होती है। देखा जाता है कि कहीं रास्ते में उसमें आग लगने से घटना न हो। पकड़ा गया टैंकर अवैध ढंग से डीजल भर कर भीड़-भाड़ वाले स्थान पर तेल लाकर बेच रहा था। इससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed