{"_id":"6926ab9d0c5e8ab7d700c7ce","slug":"gorakhpur-mmmut-distributed-answer-keys-along-with-question-paper-of-b-tech-3rd-semester-of-civil-engineering-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर एमएमएमयूटी: B-Tech तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र के साथ बांट दी उत्तर कुंजी, पेपर निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर एमएमएमयूटी: B-Tech तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र के साथ बांट दी उत्तर कुंजी, पेपर निरस्त
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:56 PM IST
सार
मंगलवार को बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय सेमेस्टर के पेपर बेसिक सर्वे (पेपर कोड बीसीई-213) की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक थी। छात्रों को जो प्रश्नपत्र वितरित किया गया उसमें उत्तर कुंजी भी संलग्न थी।
विज्ञापन
एमएमएमयूटी( सांकेतिक)
- फोटो : स्त्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के साथ उत्तर कुंजी भी बांट दी। इसकी जानकारी होने के बाद पेपर वापस ले लिया गया और परीक्षा निरस्त कर दी गई है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय सेमेस्टर के पेपर बेसिक सर्वे (पेपर कोड बीसीई-213) की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक थी। छात्रों को जो प्रश्नपत्र वितरित किया गया उसमें उत्तर कुंजी भी संलग्न थी। उत्तर कुंजी में (न्यूमेरिकल से संबंधित) सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा कक्ष में बैठे कुछ छात्रों ने इसकी शिकायत कक्ष निरीक्षकों से की। पेपर के साथ उत्तर कुंजी भी देखकर कक्ष निरीक्षक स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में परीक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गई।विश्वविद्यालय प्रशासन को मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगभग 11 बजे प्रश्नपत्र वापस लेकर परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया। उसके बाद छात्रों से प्रश्नपत्र, उत्तरकुंजी और उत्तरपुस्तिका वापस ले ली गई।