{"_id":"618fbcad7b42f17084549247","slug":"barhajia-engine-failed-train-stopped-for-one-and-half-hours-in-deoria","type":"story","status":"publish","title_hn":"देवरिया: बरहजिया का इंजन फेल, डेढ़ घंटे रुकी रही ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवरिया: बरहजिया का इंजन फेल, डेढ़ घंटे रुकी रही ट्रेन
अमर उजाला ब्यूरो, देवरिया।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 13 Nov 2021 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
बरहज से भटनी को जाने वाली बरहजिया ट्रेन शनिवार सुबह 8.05 बजे सलेमपुर स्टेशन से भटनी के लिए रवाना हुई। करारी स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूरी पर बरहजिया का इंजन में अचानक खराबी आ गई।

बरहजिया ट्रेन खराब होने से परेशान हुए यात्री।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले के बरहज से भटनी जाने वाली बरहजिया ट्रेन के इंजन में शनिवार सुबह 8.10 बजे तकनीकी खराबी आ गई। इससे भटनी वाराणसी रेल खंड पर चकरवा इंटर कॉलेज के ठीक सामने रुक गई। डेढ़ घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर उसे भटनी स्टेशन पहुंचाया गया। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इस वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें डेढ़ घंटे तक विलंबित रहीं और यात्री परेशान रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
बरहज से भटनी को जाने वाली बरहजिया ट्रेन शनिवार सुबह 8.05 बजे सलेमपुर स्टेशन से भटनी के लिए रवाना हुई। करारी स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूरी पर बरहजिया का इंजन में अचानक खराबी आ गई। चालक ने इसकी सूचना गार्ड के साथ सलेमपुर व भटनी स्टेशन मास्टर को देने के साथ अन्य अधिकारियों को इससे अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले को गंभीरता से लेते हुए अफसरों ने भटनी स्टेशन से दूसरे ट्रेन की इंजन को भेजकर बरहजिया में जोड़कर भटनी स्टेशन पहुंचाया गया, तब जाकर ट्रैक पर डेढ़ घंटे बाद परिचालन शुरू हो सका। इसके चलते 01060 गोदान एक्सप्रेस छपरा से लोकमान्य तिलक एक घंटे 16 मिनट, 05008 कृषक एक्सप्रेस लखनऊ से वाराणसी एक घंटे 20 मिनट व 05104 गोरखपुर इंटरसिटी स्पेशल करीब पौने एक घंटे विलंबित होकर गंतव्य को रवाना हुईं।
सहायक स्टेशन मास्टर राम जीतन ने बताया कि बरहजिया के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके वजह से कुछ देर के लिए भटनी वाराणसी रेल खंड बाधित हो गया था। दूसरे इंजन को लगाकर बरहजिया ट्रेन को भटनी पहुंचाई गई। अब आवागमन चालू हुआ।