{"_id":"66bc9aeea69c54043d04fd5a","slug":"bike-rally-started-from-gorakhpur-university-campus-under-maa-tujhe-pranam-2024-08-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मां तुझे प्रणाम: गोरक्षनगरी के DDU से तिरंगा लेकर निकली बाइक रैली, गूंजते रहा भारत माता की जय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां तुझे प्रणाम: गोरक्षनगरी के DDU से तिरंगा लेकर निकली बाइक रैली, गूंजते रहा भारत माता की जय
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 14 Aug 2024 05:24 PM IST
विज्ञापन
बाइक रैली को झंडा दिखाकर रवाना करने से पहले एसपी सिटी व अन्य लोगों के साथ बाइक सवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अवसर था अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत निकाली गई जागरूकता रैली का, जो मंगलवार की शाम गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से निकाली गई। मुख्य अतिथि एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
Trending Videos
बाइक रैली
- फोटो : अमर उजाला
रैली शुरू होने से पहले ही तिरंगा थामे युवाओं ने भारत मां का जयघोष शुरू कर दिया। कुछ तिरंगे के साथ सेल्फी ले रहे थे तो विश्वविद्यालय की छात्राएं, राहगीर, सड़क पर दुकान लगाने वाले लगभग सभी इस अद्भुत रैली को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। तमाम उत्साही छात्र बरबस ही रैली के साथ जुड़ते गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक रैली
- फोटो : अमर उजाला
देखते ही देखते पूरा कारवां तैयार हो गया। रैली विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से निकलकर विश्वविद्यालय तिराहा पहुंची, फिर रंगरेजा होटल, गणेश चौक, गोलघर, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौराहा, फिराक चौराहा, कैंट थाना के सामने, छात्रसंघ चौराहा होते हुए वापस विश्वविद्यालय पहुंची।
रैली के समापन के बाद देर तक युवा तिरंगा लिए अपनी तस्वीरें मोबाइल कैमरे में लेते रहे। इस दौरान भाजपा नेता गौरव त्रिपाठी, विजेंद्र सिंह, शिव मोटर्स से आए बुलेट राइडर, दीपक, रजत, गोलू, राजीव ऋषि तिवारी, विजेंद्र, सत्या, बृजेश मणि त्रिपाठी, राहुल, उदय, अनुज, शुभम समेत बड़ी संख्या में समाजसेवियों व युवाओं की टीम शामिल रही।