सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   cases registered against about 10 thousand people who violation of rules during lockdown

गोरखपुर: लॉकडाउन में हुए 10 हजार से ज्यादा केस, लाइसेंसी असलहे-पासपोर्ट को तरस गए

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 11 Aug 2023 02:02 PM IST
सार

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन से जुड़े सभी मुकदमे खत्म करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसकी मानीटरिंग भी की जा रही है। जल्द ही इसे खत्म कर दिया जाएगा।

 

विज्ञापन
cases registered against about 10 thousand people who violation of rules during lockdown
गोरखपुर लॉकडाउन की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर निकलने वाले करीब दस हजार लोगों पर केस दर्ज हुए थे। उस दौरान लोगों ने इसे बड़े ही हल्के में लिया, लेकिन अब पछता रहे है। तीन सालों में ऐसे लोगों के न तो पासपोर्ट बन पाए और न ही असलहों का रिनुअल हुआ।

Trending Videos


सत्यापन में इनके आवेदनों पर आपत्ति लगा दी गई। हालांकि सरकार ने इन मुकदमों को वापस लेने का आदेश कोरोना की दूसरी लहर के बाद ही दे दिया था, लेकिन अभी तक करीब तीन हजार लोगों का ही मुकदमा वापस लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बहुत लोगों ने लुकाछिपी का खेल खेला था। पाबंदी के बाद भी घर से बाहर निकले और पकड़े जाने पर सड़क पर बने गोले में भी बैठाए गए। इसके अलावा चोरी छिपे दुकान खोलने और मास्क न लगाने की वजह से पुलिस को इन पर केस दर्ज करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: महाविद्यालय गेट पर छात्राओं से छेड़खानी, विरोध किया तो शिक्षकों से धक्का-मुक्की

इस तरह के केस में कई ऐसे लोग भी फंस गए, जिनके पास लाइसेंसी रिवाल्वर हैं या फिर विदेश में टूर करने जाना चाहते हैं। कई ठेकेदार भी हैं, जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण ही नहीं हो पा रहा है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने केस को खत्म करने के पुराने आदेश को अमल में लाने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में पहले सब तरसे और अब ऐसे बरसे कि शहर भर की सड़कें-गलियां-मोहल्ले लबालब
 

केस एक

रकहट निवासी हनुमंत पांडेय ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोली थी। पुलिस ने इनके खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन करने पर धारा 188, 269 में केस दर्ज कर लिया। हनुमंत ने बताया कि गगहा थाने पर जब भी जाता हूं तो उनकी रिपोर्ट में वह एफआईआर दिखा दी जाती है, जिससे रिवॉल्वर के लाइसेंस का नवीनीकरण ही नहीं हो पा रहा है। थाने पर मैंने बताया भी कि सरकार ने मुकदमा खत्म कर दिया है, लेकिन रिकॉर्ड में अभी भी यह खत्म नहीं हुआ है। अब केस को खत्म किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में झूम के बरसे बदरा, अगस्त में लस्त-पस्त कर गई बारिश

केस दो

गगहा इलाके के ही राकेश यादव पर भी कोरोना काल में कोविड रूल तोड़ने पर धारा 188, 269 में केस दर्ज हुआ था। राकेश ने बताया कि उन्हें पता चला कि सरकार ने उन मुकदमों को खत्म कर दिया है, तब पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, लेकिन कोरोना काल के मुकदमे अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहे। थाने की रिपोर्ट में यह बात सामने आई। इन्होंने भी शिकायत की थी।

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन से जुड़े सभी मुकदमे खत्म करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसकी मानीटरिंग भी की जा रही है। जल्द ही इसे खत्म कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed