{"_id":"61dfdf1ba0bc8f1be5740bc7","slug":"daughter-in-law-tried-to-burn-mother-in-law-and-father-in-law-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: बहू ने की सास-ससुर को जलाकर मारने की कोशिश, दंपती की शिकायत पर एसएसपी ने दिया ये आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: बहू ने की सास-ससुर को जलाकर मारने की कोशिश, दंपती की शिकायत पर एसएसपी ने दिया ये आदेश
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 13 Jan 2022 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित दंपती ने पुलिस चौपाल में एसएसपी से शिकायत की। आरोप लगाया है कि बहू ने अपने एक सहयोगी युवक के साथ मिलकर सास-ससुर के बिस्तर में आग लगा दी थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
गोरखपुर जिले के चौरीचौरा इलाके के सरैया टोला लठौरवा में मंगलवार की देर रात करीब 2:30 बजे बुजुर्ग सास-ससुर को जलाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बहू ने अपने एक सहयोगी युवक के साथ मिलकर उनके बिस्तर में आग लगा दी थी। पुलिस चौपाल में एसएसपी से पीड़ित दंपती ने शिकायत की। एसएसपी ने मामले में केस दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया टोला लठौरवा में मंगलवार की देर रात करीब 2:30 बजे अचानक श्याम बचन प्रजापति (60) व उनकी पत्नी इसरावती (57) के बिस्तर में आग लग गई। श्याम बचन बिस्तर से कूदे और पत्नी को भी बचाया। हालांकि इसरावती आग से झुलस गईं। दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पीआरवी ने जांच पड़ताल कर थाने को अगले दिन थाने पर बुलाया। बुधवार को चौपाल में पहुंची इसरावती देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बहू और उसके एक सहयोगी युवक ने उन्हें और उनके पति को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। आरोप है कि दोनों ने पूर्व में मारने की धमकी भी दी थी। एसएसपी ने पूरी बात सुनने के बाद तत्काल केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।