{"_id":"69556b6aa7f78d8ec4039053","slug":"ddu-along-with-the-blessings-of-soma-and-shani-the-grace-of-mangal-and-shukra-will-also-be-present-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1182559-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीडीयू : सोम और शनि संग रहेगी मंगल और शुक्र की भी कृपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीडीयू : सोम और शनि संग रहेगी मंगल और शुक्र की भी कृपा
विज्ञापन
विज्ञापन
- वर्ष 2026 का कैलेंडर जारी, शिक्षकों और कर्मचारियों को इस बार खूब मिलेंगी छुट्टियां
- 28 में से आठ छुट्टियां शनिवार या सोमवार को, 11 छुट्टियां मंगलवार या शुक्रवार को
- छुट्टियों को लेकर शिक्षक-कर्मी बनाने लगे गणित, इस बार रविवार को सिर्फ दो त्योहार
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों पर इस बार सोम और शनि की खूब कृपा बरसेगी। मंगल और शुक्र भी खूब साथ देंगे। यह होगा छुट्टियों के कारण। इस बार कैलेंडर में आठ व्रत, पर्व या जयंती शनिवार या सोमवार को है। इसके अलावा 11 मंगलवार या शुक्रवार को भी पर्व पड़ रहे हैं। इससे शिक्षक व कर्मी लगातार छुट्टियों का लुत्फ उठा सकेंगे।
डीडीयू की ओर से वर्ष 2026 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, इस बार कुल 28 दिन विश्वविद्यालय में पर्व, व्रत या जयंती पर अवकाश रहेगा। इनमें तीन शनिवार, पांच सोमवार, पांच मंगलवार और छह शुक्रवार शामिल हैं। इस बार सिर्फ दो अवसरों पर ही रविवार के दिन अवकाश पड़ा है। शनिवार या सोमवार के अवकाश से शिक्षकों व कर्मचारियों को लगातार दो दिन अवकाश का मौका मिलेगा।
इसी तरह मंगलवार या शुक्रवार को अवकाश होने के कारण वे बीच में एक दिन का अवकाश लेकर तीन दिन तक छुट्टियों पर रह सकेंगे। इसे लेकर शिक्षक और कर्मचारी अभी से गणित बैठाने लगे हैं।
--
कोई दो निर्बंधित अवकाश ले सकेंगे शिक्षक-कर्मी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्बंधित अवकाशों की भी सूची जारी की है। इसके मुताबिक, 31 तिथियों को निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षक व कर्मचारी इनमें से किसी दो दिन निर्बंधित अवकाश ले सकेंगे। पिछले वर्ष की तरह ही हर महीने के दूसरे शनिवार को कर्मचारियों के लिए कार्यालय अवकाश रहेगा।
-- -
कोट
वर्ष 2026 के लिए विश्वविद्यालय के अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। कुछ अवकाश चंद्र दर्शन पर निर्भर करेंगे। इस बार भी दूसरे शनिवार को कर्मचारियों के लिए अवकाश का निर्णय लिया गया है।
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू
Trending Videos
- 28 में से आठ छुट्टियां शनिवार या सोमवार को, 11 छुट्टियां मंगलवार या शुक्रवार को
- छुट्टियों को लेकर शिक्षक-कर्मी बनाने लगे गणित, इस बार रविवार को सिर्फ दो त्योहार
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों पर इस बार सोम और शनि की खूब कृपा बरसेगी। मंगल और शुक्र भी खूब साथ देंगे। यह होगा छुट्टियों के कारण। इस बार कैलेंडर में आठ व्रत, पर्व या जयंती शनिवार या सोमवार को है। इसके अलावा 11 मंगलवार या शुक्रवार को भी पर्व पड़ रहे हैं। इससे शिक्षक व कर्मी लगातार छुट्टियों का लुत्फ उठा सकेंगे।
डीडीयू की ओर से वर्ष 2026 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, इस बार कुल 28 दिन विश्वविद्यालय में पर्व, व्रत या जयंती पर अवकाश रहेगा। इनमें तीन शनिवार, पांच सोमवार, पांच मंगलवार और छह शुक्रवार शामिल हैं। इस बार सिर्फ दो अवसरों पर ही रविवार के दिन अवकाश पड़ा है। शनिवार या सोमवार के अवकाश से शिक्षकों व कर्मचारियों को लगातार दो दिन अवकाश का मौका मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह मंगलवार या शुक्रवार को अवकाश होने के कारण वे बीच में एक दिन का अवकाश लेकर तीन दिन तक छुट्टियों पर रह सकेंगे। इसे लेकर शिक्षक और कर्मचारी अभी से गणित बैठाने लगे हैं।
कोई दो निर्बंधित अवकाश ले सकेंगे शिक्षक-कर्मी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्बंधित अवकाशों की भी सूची जारी की है। इसके मुताबिक, 31 तिथियों को निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षक व कर्मचारी इनमें से किसी दो दिन निर्बंधित अवकाश ले सकेंगे। पिछले वर्ष की तरह ही हर महीने के दूसरे शनिवार को कर्मचारियों के लिए कार्यालय अवकाश रहेगा।
कोट
वर्ष 2026 के लिए विश्वविद्यालय के अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। कुछ अवकाश चंद्र दर्शन पर निर्भर करेंगे। इस बार भी दूसरे शनिवार को कर्मचारियों के लिए अवकाश का निर्णय लिया गया है।
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू
