{"_id":"695611537cb3bdcc9b04e571","slug":"body-of-missing-girl-found-in-pond-in-gorakhpur-s-ppganj-police-station-area-suspicion-of-murder-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: घर से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका- सातवीं की थी छात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: घर से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका- सातवीं की थी छात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, पीपीगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित पोखरे में किशोरी का शव उतराता देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य संकलन कराया। प्राथमिक तौर पर शव की स्थिति और परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीपीगंज थाना क्षेत्र के पचगहवां ग्रामसभा स्थित गुरम पोखरा में एक नाबालिग किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान हरपुर निवासी रितिका सिंह (16) के रूप में हुई है, जो पीपीगंज क्षेत्र के हरपुर स्थित एमवी इंटर कॉलेज में कक्षा 7 की छात्रा थी।
परिजनों के अनुसार रितिका गुरुवार शाम से ही घर से लापता थी। उसकी तलाश को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी थी। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित पोखरे में किशोरी का शव उतराता देखा।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार रितिका गुरुवार शाम से ही घर से लापता थी। उसकी तलाश को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी थी। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित पोखरे में किशोरी का शव उतराता देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य संकलन कराया। प्राथमिक तौर पर शव की स्थिति और परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। एसपी नार्थ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि लापता होने से लेकर शव मिलने तक के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही किशोरी के मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि लापता होने से लेकर शव मिलने तक के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही किशोरी के मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।
