सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Mobile phones worth 12 lakh rupees were stolen from an electronics shop at Rapti Nagar intersection.

नए साल के अंतिम रात कर ले गए चोरी: इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से 12 लाख के मोबाइल चोरी, राप्ती नगर चौराहे की घटना

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Thu, 01 Jan 2026 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार

पीड़ित मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान को निशाना बनाया गया हो। पिछले साल ठंड के मौसम में भी चोरी का प्रयास किया गया था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। इस बार उन्होंने शाहपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

Mobile phones worth 12 lakh rupees were stolen from an electronics shop at Rapti Nagar intersection.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर। स्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्ती नगर चौराहे पर मंगलवार की रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया। चोर ताला तोड़कर दुकान से करीब 12 लाख रुपये की कीमत के स्मार्ट मोबाइल फोन और अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर फरार हो गए।

Trending Videos


हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी हुई, वह शाहपुर थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है, और चौराहे पर नियमित रूप से पुलिस की पिकेट भी रहती है। इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिपराइच थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह की राप्ती नगर चौराहे पर जय माता इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है। दुकान में टीवी, फ्रिज, मोबाइल, स्मार्ट घड़ी, पावर बैंक समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री होती है। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे।

बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे आसपास के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला और शटर तोड़ा गया है। अंदर जांच करने पर पता चला कि चोर करीब 35 स्मार्ट मोबाइल फोन समेत कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गए हैं।

चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। दुकान मालिक ने बताया कि बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर वारदात का खुलासा हुआ। फुटेज में सुबह करीब 4:15 बजे चार युवक मुंह बांधकर दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

करीब आधे घंटे तक दुकान में रहने के बाद चारों आरोपी बैग में सामान भरकर बाहर निकलते हैं और खजांची चौराहे की ओर फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है।

मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान को निशाना बनाया गया हो। पिछले साल ठंड के मौसम में भी चोरी का प्रयास किया गया था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। इस बार उन्होंने शाहपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं।

प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed