{"_id":"695578e495067beb9305334b","slug":"the-mp-assured-that-he-would-help-bsnl-get-10-gigabytes-of-connectivity-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1182801-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दूरसंचार सलाहकार समिति : MP ने BSNL को दिया 10 गिगाबाइट की कनेक्टिविटी दिलाने का भरोसा, समीक्षा हुई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दूरसंचार सलाहकार समिति : MP ने BSNL को दिया 10 गिगाबाइट की कनेक्टिविटी दिलाने का भरोसा, समीक्षा हुई
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:58 AM IST
विज्ञापन
सार
बैठक में आजमगढ़, बलिया, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर और मऊ जनपदों में लैंडलाइन, मोबाइल, 4जी, एफटीटीएच, एयर फाइबर, भारत फाइबर और लीज्ड लाइन सेवाओं की समीक्षा की गई। नेटवर्क विस्तार, गुणवत्ता सुधार, ओएफसी सुरक्षा, बैटरी एवं पावर प्लांट उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया।
बीएसएनएल जीएम ने गुलदस्ता देकर सांसद का स्वागत किया
- फोटो : स्त्रोत- बीएसएनएल
विज्ञापन
विस्तार
बीएसएनएल व्यापार क्षेत्र की दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को शास्त्री चौक स्थित प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने क्षेत्र के लिए 10 गिगाबाइट की डायरेक्ट कनेक्टिविटी दिलाने का भरोसा दिया।
रवि किशन ने बीएसएनएल के पुनरुत्थान के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय पैकेजों का उल्लेख करते हुए टेलीकॉम सेक्टर में इसकी अनिवार्यता रेखांकित की। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर के सांसद जगदंबिका पाल ने की।
बैठक में आजमगढ़, बलिया, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर और मऊ जनपदों में लैंडलाइन, मोबाइल, 4जी, एफटीटीएच, एयर फाइबर, भारत फाइबर और लीज्ड लाइन सेवाओं की समीक्षा की गई। नेटवर्क विस्तार, गुणवत्ता सुधार, ओएफसी सुरक्षा, बैटरी एवं पावर प्लांट उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रधान महाप्रबंधक विद्यानंद ने समस्याओं के समाधान और सेवाओं में सुधार का आश्वासन दिया। क्षेत्र में डिजिटल कनेक्टिविटी को नई गति देने और डिजिटल इंडिया लक्ष्य को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डिजिटल परियोजनाओं की प्रगति और सुझाव दिए गए।
भारतनेट, 4जी सैचुरेशन, डिजिटल भारत निधि, यूपीएसएएस कनेक्टिविटी, ग्राम समृद्ध और विद्या मित्रम जैसी परियोजनाओं की समीक्षा हुई। सांसद एवं समिति सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क सुधार और 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
Trending Videos
रवि किशन ने बीएसएनएल के पुनरुत्थान के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय पैकेजों का उल्लेख करते हुए टेलीकॉम सेक्टर में इसकी अनिवार्यता रेखांकित की। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर के सांसद जगदंबिका पाल ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में आजमगढ़, बलिया, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर और मऊ जनपदों में लैंडलाइन, मोबाइल, 4जी, एफटीटीएच, एयर फाइबर, भारत फाइबर और लीज्ड लाइन सेवाओं की समीक्षा की गई। नेटवर्क विस्तार, गुणवत्ता सुधार, ओएफसी सुरक्षा, बैटरी एवं पावर प्लांट उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रधान महाप्रबंधक विद्यानंद ने समस्याओं के समाधान और सेवाओं में सुधार का आश्वासन दिया। क्षेत्र में डिजिटल कनेक्टिविटी को नई गति देने और डिजिटल इंडिया लक्ष्य को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डिजिटल परियोजनाओं की प्रगति और सुझाव दिए गए।
भारतनेट, 4जी सैचुरेशन, डिजिटल भारत निधि, यूपीएसएएस कनेक्टिविटी, ग्राम समृद्ध और विद्या मित्रम जैसी परियोजनाओं की समीक्षा हुई। सांसद एवं समिति सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क सुधार और 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
