{"_id":"67bc0ca536ae036dda0edc1a","slug":"dead-body-of-a-youth-found-hanging-in-malhipur-village-of-gida-ps-of-gorakhpur-police-is-investigating-2025-02-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: पहले पत्नी से की वीडियो कॉल, फिर फंदे से लटकता मिला शव- भाई ने लगाया इनपर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: पहले पत्नी से की वीडियो कॉल, फिर फंदे से लटकता मिला शव- भाई ने लगाया इनपर आरोप
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 24 Feb 2025 11:37 AM IST
सार
मृतक के भाई बबलू ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाया है कि छोटे भाई से इनका विवाद चलता था। यह लोग पहले भाई के साथ ठेकेदारी में सहयोगी हुआ करते थे। लेकिन छोटे भाई ने जब अपना काम शुरू किया तो इन लोगों ने काफी विवाद किया।
विज्ञापन
घर जांच करने पहुंची पुलिस, मृतक पप्पू गुप्ता( फाइल फोटो)
- फोटो : स्त्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मल्हीपुर स्थित अपने मकान में ठेकेदार पप्पू गुप्ता (31) ने पंखे में फंदा लगाकर रविवार अपराह्न 3:30 बजे खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर पहले पप्पू ने पत्नी से वीडियो कॉल करके बात भी की थी। मामले में पप्पू के बड़े भाई बबलू गुप्ता ने गांव के तीन लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
Trending Videos
गीडा पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पप्पू मूल रूप से बेलघाट के बहादुरपुर का निवासी थे। पप्पू की शादी वर्ष 2021 में संतकबीरनगर के जयरामपट्टी गांव के सरोज देवी से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक बच्ची करीब तीन माह की है। पप्पू आरसीसी ढालने का ठेका लेते थे। इधर जल्दी ही गीडा के मल्हीपुर में एक मकान बनवाया था। यहां पर भाई के साथ रह रहे थे। पत्नी और बच्चे बेलघाट स्थित गांव में थे। पप्पू के भाई बबलू ने बताया कि रविवार को अपराह्न 3.30 बजे घर पहुंचा तो देखा कि छोटे भाई का कमरा अंदर से बंद था।
काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जब कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा कि पप्पू का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा है। पिपरौली चौकी पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बबलू ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाया है कि छोटे भाई से इनका विवाद चलता था। यह लोग पहले भाई के साथ ठेकेदारी में सहयोगी हुआ करते थे। लेकिन छोटे भाई ने जब अपना काम शुरू किया तो इन लोगों ने काफी विवाद किया।
यह लोग हमेशा विवाद करते रहते थे और जान से मारने की धमकी भी देते रहते थे। इस संबंध में गीडा थाने का प्रभार देख रहे एसएसआई अभिनव मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।