सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Deposits stuck so shopkeepers are ordering less goods

विरासत गलियारा: जमा-पूंजी फंसे इसलिए कम सामान मंगा रहे हैं दुकानदार, दुकान टूटने की आशंका से सहमे हैं व्यापारी

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 25 Aug 2023 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार

धर्मशाला बाजार से घंटाघर के शहीद बंधु सिंह पार्क तक विरासत (हेरिटेज) गलियारा विकसित किया जाएगा। तीन किलोमीटर लंबे गलियारा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा लगाने के साथ ही नाथ पंथ व गोरखपुर के इतिहास की जानकारी दी जाएगी। गलियारा के सुंदरीकरण के लिए सड़कें चौड़ी की जाएंगी और जगह-जगह लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

Deposits stuck so shopkeepers are ordering less goods
गोरखपुर घंटाघर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर जिले में धर्मशाला बाजार से घंटाघर तक बनने वाले विरासत गलियारा को लेकर व्यापारियों में कई तरह का संशय है। निर्माण होने पर जद में आकर उनकी दुकान कहीं टूट न जाए, इस आशंका से डरे-सहमे कई दुकानदार ज्यादा सामान नहीं मंगा रहे कि कहीं उनकी जमा-पूंजी फंस न जाए। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से सड़क के चौड़ीकरण की स्थिति साफ नहीं होने से उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है। किस मार्केट में सड़क कितनी चौड़ी होनी है, प्रशासन स्थिति साफ कर दे तो वे निश्चिंत होकर व्यापार कर सकते हैं।

Trending Videos


धर्मशाला बाजार से घंटाघर के शहीद बंधु सिंह पार्क तक विरासत (हेरिटेज) गलियारा विकसित किया जाएगा। तीन किलोमीटर लंबे गलियारा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा लगाने के साथ ही नाथ पंथ व गोरखपुर के इतिहास की जानकारी दी जाएगी। गलियारा के सुंदरीकरण के लिए सड़कें चौड़ी की जाएंगी और जगह-जगह लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। बिजली के तार भूमिगत कर दिए जाएंगे। नगर निगम ने विरासत गलियारा का पूरा प्रारूप तैयार कर लिया है। पूरे गलियारे को तीन भागों में बांटकर काम कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई के आदेश पर जश्न का माहौल, समर्थकों में खुशी की लहर


इस गलियारा से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नरसिंह शोभा यात्रा भी निकलती है। गलियारा के आसपास कई पर्यटक स्थल हैं। इसके अंतर्गत प्रमुख रूप से धर्मशाला बाजार चौराहा, धर्मशाला बाजार सड़क, जटाशंकर चौक, आर्य नगर चौराहा, बक्शीपुर चौराहा, रेती चौक, उर्दू बाजार, घंटाघर चौक आदि बाजार व चौक शामिल हैं।
 

यहां इतनी चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव

  • धर्मशाला चौराहा से जटाशंकर चौक - 12 मीटर
  • जटाशंकर चौक से रेती चौक -आठ मीटर
  • रेती चौक से घंटाघर चौक - चार मीटर

इसे भी पढ़ें: जानिए कौन है गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद

व्यापारी बोले- विरासत गलियारा बने पर जल्द साफ हो स्थिति
रेती चौक दुकानदार सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि विरासत गलियारा बनने को लेकर व्यापारियों में उत्साह है। लेकिन किस बाजार में सड़क कितनी चौड़ा बनानी है, इसको लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दुकान टूटने के भय से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।

घंटाघर दुकानदार आशीष टेकड़ीवाल ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण की स्थिति साफ नहीं होने से व्यापारियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। कभी चार मीटर सड़क चौड़ी होने की बात कही जा रही है तो कभी 8 से 10 मीटर चौड़ीकरण की बात सामने आ रही है। इससे व्यापारी संशय में हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रेनों में नाचने वाली किन्नर चांदनी से फर्जी ओएसडी बना चंदन ठग, अखबार से जुटाता था विवादित जानकारी

घंटाघर दुकानदार अफजाल अहमद ने कहा कि कुछ माह पहले सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सर्वे कराया गया था। इसके बाद मीडिया में विरासत गलियारा बनाने की बात प्रकाश में आई। सड़क चौड़ीकरण में दुकानें टूटेंगी। लेकिन, कहां की दुकान कितना टूटेगी, यह स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़ें: फल व्यवसायी से 5.80 लाख की ठगी, रिपोर्ट नहीं लिख रही पुलिस

दीवान बाजार के दुकानदार राहुल गिरी ने कहा कि विरासत गलियारा के निर्माण में व्यापारी पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन प्रशासन को भी व्यापारियों के बारे में सोचना होगा। एक माह बाद त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ लग्न शुरू होने से बाजार में रौनक बढ़ेगी। उस समय तोड़फोड़ से व्यापार प्रभावित होगा।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed