{"_id":"68f54236f963768d9e0e649a","slug":"gorakhpur-news-ddu-process-of-research-eligibility-test-2025-from-next-month-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1108104-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीडीयू : शोध पात्रता परीक्षा-2025 की प्रक्रिया अगले माह से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीडीयू : शोध पात्रता परीक्षा-2025 की प्रक्रिया अगले माह से
विज्ञापन

विज्ञापन
इस बार दिसंबर तक रेट कराने की चल रही तैयारी, सीट मैट्रिक्स जल्द
बड़ी संख्या में हर दिन पूछताछ के लिए पहुंच रहे पीएचडी के अभ्यर्थी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से विभिन्न विषयों से पीएचडी की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। शोध पात्रता परीक्षा-2025 (रेट) के लिए प्रक्रिया नवंबर महीने में शुरू हो जाएगी। छठ पर्व के बाद इसे लेकर तैयारियां शुरू किए जाने की योजना है।
डीडीयू या संबद्ध कॉलेजों से शोध के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हर साल आवेदन करते हैं। इस बार अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि जल्द ही रेट-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। रेट-2024 की संपूर्ण प्रक्रिया अब जाकर लगभग पूरी हो पाई है। इस वजह से रेट का आयोजन समय से नहीं हो सका।
डीडीयू प्रशासन की कोशिश है कि रेट-2025 दिसंबर के अंत तक संपन्न कर परिणाम घोषित कर दिए जाएं ताकि अगले सत्र से समय से इसका आयोजन हो सके।
बताया जा रहा है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में विभागों से लेकर शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (आरडीसी) तक में अभ्यर्थी पूछताछ के लिए पहुंच रहे हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी फोन कर इस बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी सूचनाएं तलाश रहे हैं। कहीं से कोई सूचना नहीं मिलने की वजह से अभ्यर्थी इधर-उधर चक्कर लगा रहे हैं।
-- -
विषयवार मांगी जाएंगी उपलब्ध सीटें
आरडीसी के निदेशक प्रो. दिनेश यादव ने बताया कि छठ के बाद रेट को लेकर योजना बनाई जाएगी। सभी विभागों से रिक्त सीटों का विवरण मांगा जाएगा। प्रशासन के निर्देशानुसार कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
हर बार ''''रेट'''' में हो रही देरी
सत्र 2024 की शोध पात्रता परीक्षा मार्च 2025 में हुई थी। उसमें 4432 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसी तरह 2023 की शोध पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 में हुई थी। इसमें लगभग 5000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। दरअसल, सत्र 2023 की शोध पात्रता परीक्षा में खामियों के कारण उस परीक्षा को ही निरस्त कर दिया गया था। दोबारा उसकी परीक्षा कराने में लंबा समय लग गया। उससे पहले भी विभिन्न वजहों से रेट के आयोजन में देरी होती रही थी।
वर्जनरेट-2025 के लिए नवंबर महीने में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छठ के बाद इसे लेकर रणनीति तैयार करने की योजना बनाई गई है। कोशिश है कि जल्द से जल्द रेट-2025 का आयोजन कर परिणाम जारी कर दिए जाएं।
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति

Trending Videos
बड़ी संख्या में हर दिन पूछताछ के लिए पहुंच रहे पीएचडी के अभ्यर्थी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से विभिन्न विषयों से पीएचडी की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। शोध पात्रता परीक्षा-2025 (रेट) के लिए प्रक्रिया नवंबर महीने में शुरू हो जाएगी। छठ पर्व के बाद इसे लेकर तैयारियां शुरू किए जाने की योजना है।
डीडीयू या संबद्ध कॉलेजों से शोध के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हर साल आवेदन करते हैं। इस बार अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि जल्द ही रेट-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। रेट-2024 की संपूर्ण प्रक्रिया अब जाकर लगभग पूरी हो पाई है। इस वजह से रेट का आयोजन समय से नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीयू प्रशासन की कोशिश है कि रेट-2025 दिसंबर के अंत तक संपन्न कर परिणाम घोषित कर दिए जाएं ताकि अगले सत्र से समय से इसका आयोजन हो सके।
बताया जा रहा है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में विभागों से लेकर शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (आरडीसी) तक में अभ्यर्थी पूछताछ के लिए पहुंच रहे हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी फोन कर इस बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी सूचनाएं तलाश रहे हैं। कहीं से कोई सूचना नहीं मिलने की वजह से अभ्यर्थी इधर-उधर चक्कर लगा रहे हैं।
विषयवार मांगी जाएंगी उपलब्ध सीटें
आरडीसी के निदेशक प्रो. दिनेश यादव ने बताया कि छठ के बाद रेट को लेकर योजना बनाई जाएगी। सभी विभागों से रिक्त सीटों का विवरण मांगा जाएगा। प्रशासन के निर्देशानुसार कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
हर बार ''''रेट'''' में हो रही देरी
सत्र 2024 की शोध पात्रता परीक्षा मार्च 2025 में हुई थी। उसमें 4432 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसी तरह 2023 की शोध पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 में हुई थी। इसमें लगभग 5000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। दरअसल, सत्र 2023 की शोध पात्रता परीक्षा में खामियों के कारण उस परीक्षा को ही निरस्त कर दिया गया था। दोबारा उसकी परीक्षा कराने में लंबा समय लग गया। उससे पहले भी विभिन्न वजहों से रेट के आयोजन में देरी होती रही थी।
वर्जनरेट-2025 के लिए नवंबर महीने में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छठ के बाद इसे लेकर रणनीति तैयार करने की योजना बनाई गई है। कोशिश है कि जल्द से जल्द रेट-2025 का आयोजन कर परिणाम जारी कर दिए जाएं।
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति