{"_id":"68f6005b89c7da05f403e71a","slug":"in-gorakhpur-a-boy-threatened-his-aunt-for-marriage-and-threatened-to-make-obscene-photos-and-videos-viral-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग की खींची अश्लील फोटो: मौसी का लड़का करने लगा ब्लैकमेल- 'शादी से किया इंकार... तो कर दूंगा वायरल'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाबालिग की खींची अश्लील फोटो: मौसी का लड़का करने लगा ब्लैकमेल- 'शादी से किया इंकार... तो कर दूंगा वायरल'
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 16 वर्ष की है और पढ़ाई कर रही है। आरोपी परिवार में अक्सर आता-जाता था और उस पर पूरे परिवार का भरोसा था। आरोप है कि उसी भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने धोखे से लड़की का वीडियो और फोटो बना लिए।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
एम्स थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ शर्मनाक और आपराधिक घटना सामने आई है। मामले में लड़की की मां ने थाने में तहरीर दी है कि परिवार का जान-पहचान वाला युवक (जेठानी की बहन का बेटा) ने छुपकर उसकी बेटी की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर रख लिए और बाद में परिवार को धमका कर उससे शादी करने की जिद करने लगा।

Trending Videos
परिवार की शिकायत के बाद एम्स थाने ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 16 वर्ष की है और पढ़ाई कर रही है। आरोपी परिवार में अक्सर आता-जाता था और उस पर पूरे परिवार का भरोसा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि उसी भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने धोखे से लड़की का वीडियो और फोटो बना लिए। इस बात का पता तब चला जब 17 अक्तूबर को लड़की के मोबाइल पर आरोपी ने धमकी भरा संदेश भेजा ... तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा, तुम्हें बदनाम कर दूंगा।
मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने आगे यह भी कहा कि शादी नहीं होने पर वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देगा। इन लगातार धमकियों और ब्लैकमेल के कारण लड़की गंभीर रूप से मानसिक दबाव में आ गई है और अवसाद की स्थिति में घर में ही एक कोने में बैठकर रह रही है। परिवार ने कई बार आरोपी और घर के बुजुर्गों से समझाने की कोशिश की पर आरोपी नहीं माना।
एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि पीड़िता की मां की तहरीर पर रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी का पता रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। डिजिटल साक्ष्यों की जांच और मोबाइल रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा