{"_id":"68f53ffa5bfd76d07a0c1660","slug":"gorakhpur-news-gorakhpur-police-on-alert-mode-celebrate-festivals-without-any-worry-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1108231-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अलर्ट मोड पर गोरखपुर पुलिस: बेफ्रिक मनाएं त्योहार, दीपोत्सव को लेकर कड़ी सुरक्षा; पग-पग पर तैनात रहेगी 'खाकी'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलर्ट मोड पर गोरखपुर पुलिस: बेफ्रिक मनाएं त्योहार, दीपोत्सव को लेकर कड़ी सुरक्षा; पग-पग पर तैनात रहेगी 'खाकी'
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
सार
कचहरी क्लब, डीवी इंटर काॅलेज, राजकीय पालीटेक्निक असुरन, नीना थाना इंटर कालेज खोराबार, राजकीय पुल्ड आवास बरगदवां, जनता इंटर कालेज चरगांवा, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क सूरजकुंड, दयानंद इंटर काॅलेज, चंपा देवी पार्क (स्वदेशी मेले के बाद होगा निर्णय), डीएवी डिग्री कालेज, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, महंत दिग्विजय पार्क, सेंटएंड्रयूज इंटर कॉलेज शास्त्री चौक, प्रिंसेस लान पादरी बाजार परिसर।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहारों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मुख्य बाजारों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड लागू कर दिया है। आपात स्थिति में निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से छोटे-बड़े 14 से अधिक वाहन व कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
शहर के पटाखा बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके मद्देनजर फायर टेंडर और दमकल कर्मी मुख्य बाजारों तथा संवेदनशील इलाकों में तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत निपटारा किया जा सके।

Trending Videos
शहर के पटाखा बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके मद्देनजर फायर टेंडर और दमकल कर्मी मुख्य बाजारों तथा संवेदनशील इलाकों में तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत निपटारा किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पटाखा दुकानों को आई और एल आकार में लगवाया गया है, ताकि आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य में आसानी हो सके। इसके अलावा हर दुकान के बीच तीन मीटर की दूरी बनाई है।
रविवार को एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने न केवल पटाखा बाजारों का निरीक्षण किया, बल्कि अन्य व्यस्त और संवेदनशील स्थानों का भी दौरा कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। अधिकारियों ने लोगों से भीड़-भाड़ और आगजनी से बचाव के लिए सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
रविवार को एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने न केवल पटाखा बाजारों का निरीक्षण किया, बल्कि अन्य व्यस्त और संवेदनशील स्थानों का भी दौरा कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। अधिकारियों ने लोगों से भीड़-भाड़ और आगजनी से बचाव के लिए सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
इन स्थानों पर लगी हैं पटाखों की अस्थायी दुकानें
कचहरी क्लब, डीवी इंटर काॅलेज, राजकीय पालीटेक्निक असुरन, नीना थाना इंटर कालेज खोराबार, राजकीय पुल्ड आवास बरगदवां, जनता इंटर कालेज चरगांवा, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क सूरजकुंड, दयानंद इंटर काॅलेज, चंपा देवी पार्क (स्वदेशी मेले के बाद होगा निर्णय), डीएवी डिग्री कालेज, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, महंत दिग्विजय पार्क, सेंटएंड्रयूज इंटर कॉलेज शास्त्री चौक, प्रिंसेस लान पादरी बाजार परिसर।
दीपावली के दिन सुरक्षा और सावधानियां
सीएफओ देवेंद्र सिंह ने लोगों से दीपावली के दौरान विशेष सावधानी बरतने का अनुरोध किया। पटाखा फोड़ते समय बच्चों को हमेशा वयस्क की देखरेख में रखना चाहिए। पटाखों को खुली जगह पर और पर्याप्त दूरी बनाए रखकर ही फोड़ें। आगजनी से बचाव के लिए हमेशा बाल्टी में पानी या रेत पास रखें।
कचहरी क्लब, डीवी इंटर काॅलेज, राजकीय पालीटेक्निक असुरन, नीना थाना इंटर कालेज खोराबार, राजकीय पुल्ड आवास बरगदवां, जनता इंटर कालेज चरगांवा, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क सूरजकुंड, दयानंद इंटर काॅलेज, चंपा देवी पार्क (स्वदेशी मेले के बाद होगा निर्णय), डीएवी डिग्री कालेज, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, महंत दिग्विजय पार्क, सेंटएंड्रयूज इंटर कॉलेज शास्त्री चौक, प्रिंसेस लान पादरी बाजार परिसर।
दीपावली के दिन सुरक्षा और सावधानियां
सीएफओ देवेंद्र सिंह ने लोगों से दीपावली के दौरान विशेष सावधानी बरतने का अनुरोध किया। पटाखा फोड़ते समय बच्चों को हमेशा वयस्क की देखरेख में रखना चाहिए। पटाखों को खुली जगह पर और पर्याप्त दूरी बनाए रखकर ही फोड़ें। आगजनी से बचाव के लिए हमेशा बाल्टी में पानी या रेत पास रखें।
घर और आसपास के सूखे पत्तों या ज्वलनशील सामग्री से दूर पटाखा फोड़ें। वहीं, बाजारों में हल्की धक्का-मुक्की और भीड़ बढ़ने की स्थिति के बावजूद पुलिस और दमकल कर्मियों की सतत निगरानी बनी रही। अधिकारियों ने दुकानदारों और ग्राहकों को आगजनी, चोरी और भीड़भाड़ से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की।
इस साल प्रशासन ने पटाखा बाजारों में आने-जाने के मार्गों को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया, जिससे लोगों को पार्किंग और खरीदारी में आसानी हुई। दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
इस साल प्रशासन ने पटाखा बाजारों में आने-जाने के मार्गों को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया, जिससे लोगों को पार्किंग और खरीदारी में आसानी हुई। दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
पटाखा जलाते वक्त इन बातों का रखे ध्यान
- घर के अंदर और बाहर पटाखा फोड़ते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
- बच्चों को वयस्क की देखरेख में ही पटाखा फोड़ने दें।
- किसी भी आगजनी या हादसे की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड या पुलिस को सूचित करें।
- कार और स्कूटी से पटाखा लाते समय सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाएं।
- बाजार में भीड़-भाड़ के दौरान संयम बनाए रखें और नियमों का पालन करें।
- घर के अंदर और बाहर पटाखा फोड़ते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
- बच्चों को वयस्क की देखरेख में ही पटाखा फोड़ने दें।
- किसी भी आगजनी या हादसे की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड या पुलिस को सूचित करें।
- कार और स्कूटी से पटाखा लाते समय सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाएं।
- बाजार में भीड़-भाड़ के दौरान संयम बनाए रखें और नियमों का पालन करें।
कार और स्कूटी पर पटाखा लादकर घर ले जाते हुए दिखे लोग
दुकानदारों ने बताया कि इस साल पहले दिन ही बिक्री में तेजी देखी जा रही है। वहीं लोग अपनी कार और स्कूटी पर पटाखा लादकर घर ले जाते हुए नजर आए। बाजार में भीड़-भाड़ के बावजूद पार्किंग की व्यवस्था अच्छी रहने के कारण लोगों को अपने वाहन सुरक्षित रखने में मदद मिली। प्रशासन ने पार्किंग स्थल पर मार्गदर्शन करने के लिए स्टाफ तैनात किया, जिससे लोग जल्दी और सुरक्षित पार्क कर सके।
दुकानदारों ने बताया कि इस साल पहले दिन ही बिक्री में तेजी देखी जा रही है। वहीं लोग अपनी कार और स्कूटी पर पटाखा लादकर घर ले जाते हुए नजर आए। बाजार में भीड़-भाड़ के बावजूद पार्किंग की व्यवस्था अच्छी रहने के कारण लोगों को अपने वाहन सुरक्षित रखने में मदद मिली। प्रशासन ने पार्किंग स्थल पर मार्गदर्शन करने के लिए स्टाफ तैनात किया, जिससे लोग जल्दी और सुरक्षित पार्क कर सके।