सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   DM k vijayendra pandian order gorakhpur will closed due to janta curfew

जनता कर्फ्यू का अमल कराने में जुटा जिला प्रशासन, जरूरी सेवाओं को छोड़ सब रहेगा बंद

डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर Published by: vivek shukla Updated Sat, 21 Mar 2020 09:20 AM IST
सार

  • पीएम मोदी के आह्वान के बाद अमल कराने में जुटा जिला प्रशासन
  • सड़कों पर भ्रमण कर प्रशासन-पुलिस बंद कराएगा प्रतिष्ठान

विज्ञापन
DM k vijayendra pandian order gorakhpur will closed due to janta curfew
gorakhpur news - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना वायरस से बचाव के क्रम में 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान को अमल में लाने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने सभी से अपील की है कि वे खुद जागरूकता का परिचय देते हुए सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक अपने घरों से न निकलें। हर कोई अपने परिवार के लोगों के साथ ही दूसरे सभी जानने वालों को भी इसके लिए प्रेरित करे। बहुत जरूरत होने पर ही कोई घर से निकले।
Trending Videos


डीएम ने बताया कि जरूरी सेवाओं अस्पताल, दवा की दुकानें, यातायात, दूध, पेट्रोल पंप, अखबार आदि को छोड़कर सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद कराए जाएंगे। प्रशासन एवं पुलिस की टीम सभी प्रमुख सड़कों पर निरंतर निरीक्षण कर लोगों को प्रतिष्ठान बंद करने की अपील करेगी। वहीं जरूरी सेवाएं न प्रभावित हों, इसे लेकर भी निगरानी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें नागरिक सुरक्षा विभाग के लोगों की भी मदद ली जाएगी। उधर, गुरुवार को पीएम के  आह्वान के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने खुद ही रविवार को घर में रहने का निर्णय किया है। बहुत से लोग अपने जानने वालों को भी इस दिन घर से बाहर नहीं निकलने के लिए आग्रह कर रहे हैं। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर पर भी लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं।

जनता कर्फ्यू के लिए पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

DM k vijayendra pandian order gorakhpur will closed due to janta curfew
जागरूकता पम्पलेट देते एसपी ट्रैफिक व अन्य। - फोटो : अमर उजाला
पीएम मोदी के रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील के बाद शुक्रवार से पुलिस भी लोगों को जागरूक करने लगी। पूरे दिन एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, गुलरिहा पुलिस व चौरीचौरा पुलिस ने घूम-घूम कर सभी को रविवार को घरों के अंदर रहने की अपील की। साथ ही साफ सफाई आदि के बारे में भी जागरूक किया।

एसपी ट्रैफिक ने बसों, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहे पर पर्चा बांटकर और पब्लिक एड्ऱेस सिस्टम से बोलकर लोगों को पीएम की अपील मानने  और घरों में रहने व साफ-सफाई रखने की अपील की। इसी तरह गुलरिहा एसओ मनोज राय ने मेडिकल कॉलेज, एसओ चौरीचौरा राजू सिंह ने भोपा बाजार आदि जगहों पर लोगों से अपील की।

जनता कर्फ्यू का पालन करें सभी कर्मचारी: रूपेश

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं अश्वनी कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य कर्मचारी नेताओं ने सभी कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील की है कि वे 22 मार्च के जनता कर्फ्यू का पालन करें।

जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। शहर के सभी प्रमुख सड़कों, बाजारों का भ्रमण कर लोगों को प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की जाएगी। जनता से भी अपील है कि वे अपने घरों से न निकलें। बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें। कोरोना से बचाव के लिए हर जरूरी क दम उठाए जा रहे हैं। लोगों को भी सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। सिर्फ रविवार ही नहीं बल्कि और भी दिन जरूरी न हो तो घरों से न निकलें। जरूरी काम घर से ही निपटाएं। जितना कम लोगों के  संपर्क में रहेंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे।
- के. विजयेंद्र पांडियन, डीएम

जनता कर्फ्यू को सफल बनाएगी भाजपा

जनता दरबार को सफल बनाने में भाजपा नेता भी भूमिका निभाएंगे। इस सिलसिले में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के भाजपा जिलाध्यक्षों से शुक्रवार को मोबाइल फोन पर बातचीत की। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलाध्यक्ष और 286 मंडल अध्यक्षों के जरिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं तक सूचना पहुंचा दी गई है।

सबसे कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे घर से न निकलने की अपील की है। इसे सफल बनाना है। कोई भी भाजपा नेता या फिर कार्यकर्ता घर से नहीं निकलेगा। 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने घर की बालकनी में खड़े होकर सब कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपट रहे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, अफसर, कर्मचारियों को शाबाशी देंगे। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की मुहिम हर भाजपा नेता ने उठा रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed