{"_id":"691a3504bedfec95a30c8ed7","slug":"eight-teams-launch-fire-safety-checks-after-restaurant-fire-alert-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1137234-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: रेस्टोरेंट में आग के बाद अलर्ट, आठ टीमों ने शुरू की अग्नि सुरक्षा जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: रेस्टोरेंट में आग के बाद अलर्ट, आठ टीमों ने शुरू की अग्नि सुरक्षा जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
- निरीक्षण में कई अस्पतालों व होटलों में फेल मिली फायर सेफ्टी व्यवस्था
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र के रेस्टोरेंट में लगी आग की घटना के बाद डीएम दीपक मीणा ने आठ विशेष टीम गठित की है। टीम शहर और देहात क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों, होटलों, रेस्टोरेंटों और बड़े कॉमर्शियल भवनों की व्यापक जांच करेंगी। टीमें विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण कर रही है।
रविवार को टीमों ने शहर में कई प्रमुख होटलों और अस्पतालों का निरीक्षण भी किया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता और फायर ऑफिसर शांतनु यादव के नेतृत्व में होटल मेरिस इन, होटल फाइव सेवन इन, हॉस्पिटल शानवी और होटल मयूर में फायर सेफ्टी उपकरणों की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। जांच के दौरान अधिकांश स्थानों पर अग्निशमन सुरक्षा उपकरण अकार्यशील मिले, जबकि कई जगह आपातकालीन निकास मार्ग भी मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए।
अग्निशमन अधिकारी ने संबंधित संचालकों को तत्काल फायर सेफ्टी उपकरणों की मरम्मत और व्यवस्था को मानक के अनुरूप दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अग्नि सुरक्षा मानकों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन संस्थानों में खामियां मिली हैं, उन्हें जल्द सुधार रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र के रेस्टोरेंट में लगी आग की घटना के बाद डीएम दीपक मीणा ने आठ विशेष टीम गठित की है। टीम शहर और देहात क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों, होटलों, रेस्टोरेंटों और बड़े कॉमर्शियल भवनों की व्यापक जांच करेंगी। टीमें विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण कर रही है।
रविवार को टीमों ने शहर में कई प्रमुख होटलों और अस्पतालों का निरीक्षण भी किया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता और फायर ऑफिसर शांतनु यादव के नेतृत्व में होटल मेरिस इन, होटल फाइव सेवन इन, हॉस्पिटल शानवी और होटल मयूर में फायर सेफ्टी उपकरणों की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। जांच के दौरान अधिकांश स्थानों पर अग्निशमन सुरक्षा उपकरण अकार्यशील मिले, जबकि कई जगह आपातकालीन निकास मार्ग भी मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अग्निशमन अधिकारी ने संबंधित संचालकों को तत्काल फायर सेफ्टी उपकरणों की मरम्मत और व्यवस्था को मानक के अनुरूप दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अग्नि सुरक्षा मानकों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन संस्थानों में खामियां मिली हैं, उन्हें जल्द सुधार रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।