सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Notices have been issued to 2 houses near Godhoiya drain in Gorakhpur news in hindi

गोड़धोइया नाला: दो और मकानों में आईं दरारें, आसपास के लोगों में दहशत- 8 मकान हो चुके हैं खाली

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Mon, 17 Nov 2025 12:26 PM IST
सार

नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि बीच-बीच में आकर मकान की देखभाल करते रहते हैं। एक सप्ताह पहले उनके मकान से सटे गोड़धोइया नाला का निर्माण काम चल रहा हैं। बड़ी-बड़ी मशीनों से गहरी खोदाई होने की वजह से बचे हुए मकान में दरारें आ गई हैं। वहीं पुष्पा पांडेय के मकान की पश्चिमी दीवार पर दरारें आईं हैं।

विज्ञापन
Notices have been issued to 2 houses near Godhoiya drain in Gorakhpur news in hindi
मकान में आई दरार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोड़धोइया नाले के निर्माण के दौरान शिवपुर सहबाजगंज में दो और मकानों में दरारें आ गई हैं। इससे आसपास और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों की नींद उड़ गई है। कार्यदायी संस्था अब इन मकानों को खाली करने की तैयारी में है।
Trending Videos


शिवपुर सहबाजगंज में पहले भी आठ मकानों में दरारें आ चुकी हैं। कार्यदायी संस्था ने इनमें से चार मकान मालिकों को मुआवजा देकर इसे खाली करने का नोटिस दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शिवपुर सहबाजगंज में नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी का मकान गोड़धोइया नाला से सटा है। वह थल सेना से 2007 में हवलदार पद से रिटायर्ड हैं। इसके बाद उन्होंने शिवपुर सहबाजगंज में 1325 वर्ग फीट जमीन खरीद कर मकान बनवाया। दिसंबर 2024 में गोड़धोइया नाला निर्माण के लिए तहसील प्रशासन ने 440 वर्गफीट प्रभावित हिस्सा की मुआवजा दिया था।

इसके बाद उन्होंने प्रभावित हिस्सा तोड़ दिया। 885 वर्गफीट जमीन में मकान बचा है। तभी से वह मकान में ताला बंद कर परिवार के साथ धर्मपुर में 12 हजार रुपये किराए पर कमरा लेकर रह रहें हैं।
नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि बीच-बीच में आकर मकान की देखभाल करते रहते हैं।

एक सप्ताह पहले उनके मकान से सटे गोड़धोइया नाला का निर्माण काम चल रहा हैं। बड़ी-बड़ी मशीनों से गहरी खोदाई होने की वजह से बचे हुए मकान में दरारें आ गई हैं। वहीं पुष्पा पांडेय के मकान की पश्चिमी दीवार पर दरारें आईं हैं। उनका मकान संगीता पांडेय के मकान की पूर्वी दीवार से सटे हैं।

पुष्पा पांडेय ने कहा कि कुछ लोगों का मुआवजा मिल गया लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। मकान में दरार आने से हम लोगों की रात की नींद उड़ गई है। जल्द ही इसे खाली कर हम सब किराए के मकान में चले जाएंगे। यहां रहना खतरे से खाली नहीं है। उनका कहना था कि यहां रात भर कार्य चल रहा है इसके कारण मकान में कंपन हो रहा है, इससे भी परेशानी हो रही है।

सदर तहसीलदार ने किया निरीक्षण
रविवार को सदर तहसीलदार ने शक्तिनगर कॉलोनी में गोड़धोइया नाला का निरीक्षण किया। उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं नाला से सटे प्रभावित मकान मालिकों से अपील की है कि जिन लोगों को मुआवजा मिल गया है वे मकान खाली कर दें ताकि काम में तेजी लाई जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed