{"_id":"691ae511103ffccbdb0715e0","slug":"wife-along-with-her-lover-slit-throat-of-her-husband-his-condition-is-critical-in-gorakhpur-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पति को रस्सी से बांधा... प्रेमी को बुलाकर काट डाला गला; अफेयर को लेकर दंपती में होता था अक्सर विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पति को रस्सी से बांधा... प्रेमी को बुलाकर काट डाला गला; अफेयर को लेकर दंपती में होता था अक्सर विवाद
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:56 PM IST
सार
गोरखपुर के उरुवा थाना इलाके एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला रेत दिया। पति की हालत गंभीर है। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
विज्ञापन
आरोपी अंकित चौरसिया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर के उरुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति का गला धारदार हथियार से रेत दिया।
गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर लिया। आरोपी महिला व उसके प्रेमी अंकित चौरसिया को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक की शादी तीन वर्ष पहले गगहा इलाके के एक गांव में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि महिला का गोला बाजार इलाके के डीहवा निवासी अंकित चौरसिया से प्रेम संबंध है। इसी बात को लेकर दंपती के बीच अक्सर विवाद होता था।
रविवार अपराह्न तीन बजे युवक के पिता गांव में कहीं गए थे। मां सत्संग में चली गई थीं। इसी दौरान महिला ने अपने प्रेमी को घर में बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले युवक को रस्सी से बांधा और फिर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया।
Trending Videos
गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर लिया। आरोपी महिला व उसके प्रेमी अंकित चौरसिया को हिरासत में लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, घायल युवक की शादी तीन वर्ष पहले गगहा इलाके के एक गांव में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि महिला का गोला बाजार इलाके के डीहवा निवासी अंकित चौरसिया से प्रेम संबंध है। इसी बात को लेकर दंपती के बीच अक्सर विवाद होता था।
रविवार अपराह्न तीन बजे युवक के पिता गांव में कहीं गए थे। मां सत्संग में चली गई थीं। इसी दौरान महिला ने अपने प्रेमी को घर में बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले युवक को रस्सी से बांधा और फिर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया।
इस दौरान चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत घायल युवक को उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
भागने की फिराक में थे आरोपी, एसपी साउथ भी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना पर उरुवा थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान भागने की फिराक में लगी महिला और उसके प्रेमी अंकित को पुलिस ने दबोच लिया। पीड़ित युवक की मां की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।
घटना की सूचना पर उरुवा थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान भागने की फिराक में लगी महिला और उसके प्रेमी अंकित को पुलिस ने दबोच लिया। पीड़ित युवक की मां की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी साउथ दिनेश पुरी और सीओ गोला दरवेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। गांव में इस घटना के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। महिला और उसके प्रेम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- दिनेश पुरी, एसपी साउथ