{"_id":"6176913e59d50970b0041cdb","slug":"elderly-died-after-hit-by-prisoner-vehicle-in-kushinagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर: कैदी वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, पुलिस के कब्जे में वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर: कैदी वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, पुलिस के कब्जे में वाहन
अमर उजाला ब्यूरो, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 25 Oct 2021 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार
बुजुर्ग साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान गांधी चौक शिवमंदिर के समीप एक दुकान पर बैठने के बाद साइकिल लेकर निकले ही थे कि पडरौना से कैदियों को लेकर देवरिया जा रहे जेल वाहन ने उन्हें रौंद दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर जिले के कसया नगर में सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे कैदी वाहन के पहिए के नीचे आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। चालक ने कुछ दूर आगे जाकर वाहन खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 वीर सावरकर नगर (सबया) निवासी 75 वर्षीय पूर्व शिक्षक मुंसफ अली रोज की भांति साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। प्रतिदिन वह गांधी चौक शिवमंदिर के समीप अपने मित्र की दुकान पर बैठते थे, फिर घर जाते थे।
सुबह लगभग 10 बजे वह उसी दुकान से निकलकर साइकिल लेकर आगे बढ़े कि पडरौना से कैदियों को लेकर देवरिया जा रहे जेल वाहन ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर ही पूर्व शिक्षक की मौत हो गई। जिस वाहन से यह दुर्घटना हुई, उसे लेकर चालक तत्काल मौके से भाग गया पर देवरिया मार्ग पर सिसवा महंथ गांव के समीप जाकर चालक ने वाहन खड़ा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 वीर सावरकर नगर (सबया) निवासी 75 वर्षीय पूर्व शिक्षक मुंसफ अली रोज की भांति साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। प्रतिदिन वह गांधी चौक शिवमंदिर के समीप अपने मित्र की दुकान पर बैठते थे, फिर घर जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह लगभग 10 बजे वह उसी दुकान से निकलकर साइकिल लेकर आगे बढ़े कि पडरौना से कैदियों को लेकर देवरिया जा रहे जेल वाहन ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर ही पूर्व शिक्षक की मौत हो गई। जिस वाहन से यह दुर्घटना हुई, उसे लेकर चालक तत्काल मौके से भाग गया पर देवरिया मार्ग पर सिसवा महंथ गांव के समीप जाकर चालक ने वाहन खड़ा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।